/financial-express-hindi/media/post_banners/e9kNsobfFnpTTCFwBSHY.jpg)
निवेशक अशोक लेलैंड, कल्पतरू पॉवर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, सोभा और ओबेरॉय रीयल्टी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. (Image- Pixabay)
Stock Tips: अगले वित्त वर्ष 202-23 का बजट पेश हो चुका है और बजट के दिन ऑटो सेक्टर को छोड़कर निफ्टी के अन्य सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी रही. हालांकि बजट पेश होने के बाद अब करीब 10 दिन बीत चुके हैं और इस दौरान मार्केट में काफी उठा-पटक हो चुकी है तो ऐसे में निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो के लिए खास रणनीति अपनानी चाहिए. निवेशकों को अभी बाजार की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए लांग टर्म इंवेस्टमेंट की रणनीति अपनानी चाहिए और कुछ खास शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए. निवेशक अशोक लेलैंड, कल्पतरू पॉवर, जेके लक्ष्मी सीमेंट, सोभा और ओबेरॉय रीयल्टी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं. इन कंपनियों ने पिछले कुछ वर्षों में एक्सचेंजों पर न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया है; बल्कि फंडामेंटल रूप में भी ये काफी मजबूत हैं. बाजार के मौजूदा रूझानों के मुताबिक इनमें तेजी की उम्मीद है.
Ashok Leyland (मौजूदा भाव- 132.50 रुपये)
अशोक लेलैंड कॉमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनियों में से एक है, जिसकी एमएचसीवी वर्ग में 28% बाजार हिस्सेदारी है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च के साथ कारोबारी सेंटिमेंट में सुधार से मीडियम टर्म में मांग बढ़ने के आसार दिख रहे हैं. पिछले वित्त वर्ष 2021 में एमएचसीवी इंडस्ट्री का प्रोडक्शन 12 साल के निचले स्तर पर था और अब कॉमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में तेजी के चलते यह इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ी है जिसका अशोक लैलेंड को फायदा मिल सकता है. बुनियादी ढांचे और स्वैच्छिक स्क्रैपेज नीति पर सरकार की तरफ से किए जाने वाले खर्च का सबसे अधिक फायदा अशोक लेलैंड मिलेगा.
Kalpataru Power (मौजूदा भाव- 388.10 रुपये)
यह कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिजली, इंफ्रास्ट्रक्चर और परिसंपत्ति निर्माण क्षेत्रों में लगी हुई है. महंगे कमोडिटी के चलते कंपनी के सिंगल ऑर्डर बुक में कुछ समय पहले कमजोरी दिखी थी लेकिन चालू वित्त वर्ष 2022 में रिकवरी दिखी. विश्व बैंक की परियोजनाओं के लिए प्रतिबंध हटाए जाने से कंपनी को फायदा मिलने के आसार दिख रहे हैं. इसके अलावा घरेलू रेलवे में भी पॉजिटिव एप्रोच दिख रहा है.
JK Lakshmi Cement (मौजूदा भाव- 520.00 रुपये)
जेके लक्ष्मी सीमेंट देश की प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी है जो कम लागत में उत्पादन करती है. इंफ्रा और निर्माण पर बढ़ते खर्च के चलते इसका कारोबार बढ़ने की संभावना है. अगले वित्त वर्ष में 2023 में करीब 18 फीसदी आरओई (रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट) का अनुमान है यानी कि इसमें निवेश पर निवेशकों को शानदार मुनाफा मिलेगा.
Sobha (मौजूदा भाव- 848.00 रुपये)
देश की दिग्गज रीयल एस्टेट डेवलपर सोभा कांट्रैक्ट कारोबार के अलावा आवासीय और वाणिज्यिक रीयल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है. इसका करीब 70 फीसदी रेजिडेंशियल कारोबार बंगलूरु में है जो देश का आईटी हब है. आईटी उद्योग में नई भर्ती से दक्षिण भारत में प्रॉपर्टीज की मांग बढ़ेगी. खरीदार भी अब सोभा डेवलपर्स ब्रांडेड कंपनियों को प्रॉयोरिटी दे रहे हैं.
Oberoi Realty (मौजूदा भाव- 910.00 रुपये)
रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रीयल्टी को लेकर बाजार में बुलिश रूझान है. इसका कारोबार रिहायशी और वाणिज्यिक रियल एस्टेट वर्टिकल में है. दिसंबर 2021 तिमाही में इसकी वित्तीय प्रदर्शन बेहतर रहा है और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी में अगली कुछ तिमाहियों में भी तेजी के आसार दिख रहे हैं. इस मार्च 2022 तिमाही में कंपनी ने गोरेगांव में एलिसियन टावर बी को लॉन्च किया है और अगले वित्त वर्ष 23 में ठाणे में अगला प्रोजेक्ट लॉन्च करेगी.
आर्टिकल: ज्योति रॉय, डीवीपी- इक्विटी स्ट्रैटेजिस्ट, एंजेल वन लिमिटेड)
(मौजूदा भाव एनएसई पर 11 फरवरी को बंद प्राइस हैं.)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)