/financial-express-hindi/media/post_banners/3lcVGNhhu6FBK9oo3hDt.jpg)
पिछले हफ्ते 8 अप्रैल को डॉ रेड्डीज का एक शेयर 4430.35 रुपये के भाव पर था और ऊपर चढ़ रहा था लेकिन एनसीएलटी से प्रमोटर ग्रुप की डॉ रेड्डीज होल्डिंग्स की डॉ रेड्डीज लैब में विलय को मंजूरी मिलने के बाद से इसके भाव गिर रहे हैं. (Image- Pixabay)
Dr Reddy’s Outlook: दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज के शेयर इस साल 2022 में अब तक 11 फीसदी तक टूट चुके हैं. नियर टर्म में जियोपॉलिटिकल स्ट्रेस के चलते कंपनी के रूसी प्रदर्शन पर असर दिख सकता है लेकिन इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म शेयरखान इस स्टॉक को लेकर बुलिश हैं और इसकी बाई रेटिंग बरकरार रखी है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि इसके भाव मजबूत प्रोडक्ट पाइपलाइन और डबल डिजिट ग्रोथ के दम पर 27 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. शेयरखान के एक एनालिस्ट के मुताबिक नियर टर्म में कंपनी के सामने अधिक लागत और अमेरिका में प्रतिस्पर्धा जैसी चुनौतियां हैं लेकिन भारतीय कारोबार में बेहतर अवसर और फार्मास्यूटिक्लस सर्विसेज एंड एक्टिव इनग्रेडिएंट्स (PSAI) सेग्मेंट तेजी की उम्मीद के चलते पॉजिटिव रूझान दिख रहा है.
Dr Reddy’s: Buy
टारगेट प्राइस: 5,550 रुपये
शेयरखान ने डॉ रेड्डीज की बाई रेटिंग को बरकरार रखा है और इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 5550 रुपये पर तय किया है यानी मौजूदा भाव से करीब 27 फीसदी अधिक. इसमें निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो एनालिस्ट्स के मुताबिक अमेरिकी कारोबार में डॉ रेड्डी को लगातार प्राइसिंग प्रेशर झेलना पड़ रहा है. वहीं प्रोडक्ट अप्रूवल में देरी के चलते नियर टर्म में अमेरिकी बिक्री धीमी हो सकती है. इसके अलावा कॉस्ट प्रेशर के चलते कंपनी का प्रदर्शन जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में कमजोर रहने के आसार हैं. डॉ रेड्डीज में निवेश को लेकर रेगुलेटरी फ्रंट पर भी एडवर्स (प्रतिकूल) डेवलपमेंट का रिस्क है जैसेकि कि जांच के नतीजे अगर विपरीत आते हैं तो कमाई पर असर दिख सकता है.
NCLAT की मंजूरी के बाद से गिर रहे भाव
डॉ रेड्डीज के शेयर इस साल 11.36 फीसदी कमजोर होकर अभी एनएसई पर 4302 रुपये के भाव पर हैं. इससे पहले 4 मार्च 2022 को यह गिरकर 3654 रुपये पर आ गया था, जो 52 हफ्ते का निचला स्तर है. वहीं एक साल के रिकॉर्ड लेवल की बात करें तो पिछले साल यह 7 जुलाई 2021 को 5614.60 रुपये के भाव पर था. पिछले हफ्ते 8 अप्रैल को यह 4430.35 रुपये के भाव पर था और ऊपर चढ़ रहा था. लेकिन एनसीएलटी ने जबसे डॉ रेड्डीज होल्डिंग्स के डॉ रेड्डीज लैब में विलय को मंजूरी दी, इसके भाव गिर रहे हैं. डॉ रेड्डीज होल्डिंग्स की डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 24.83 फीसदी हिस्सेदारी है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)