/financial-express-hindi/media/post_banners/xWqN3AoJcALvzKqZ6H3s.jpg)
निवेशक एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टेक महिंद्रा में निवेश कर बेहतरीन रिटर्न पा सकते हैं. (Image- Reuters)
Stock Tips: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को सेंसेक्स पहली बार 62 हजार और निफ्टी ने 18600 के पार पहुंचा था लेकिन मुनाफा वसूली के चलते तेजी बरकरार न रह सकी. मंगलवार को सिर्फ टेक सेक्टर्स में तेजी का रूझान दिखा. तकनीकी रूप से बात करें तो निफ्टी 50 को 18400 से 18350 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है लेकिन निवेशकों को 18300 के लेवल पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी जाती है. हायर साइड की बात करें तो घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स को 18500-18550 लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है. वहीं अगर इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो निवेशक एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, एचडीएफसी लाइफ, कोल इंडिया और टेक महिंद्रा में निवेश कर बेहतरीन रिटर्न पा सकते हैं.
L&T Finance Holdings
BUY, CMP: Rs 92.25, TARGET: Rs 99, SL: Rs 89
इस स्टॉक में लगातार तेजी दिख रही है और यह वीकली स्केल पर हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है. इस स्टॉक में नियर टर्म में तेजी का रूझान दिख रहा है.
Coal India
BUY, CMP: Rs 184.5, TARGET: Rs 195, SL: Rs 179
कुछ समय पहले इस कोल इंडिया के शेयरों में शानदार तेजी दिखी थी और इसने बुलिश चार्ट पैटर्न बनाया था. हालांकि प्रॉफिट बुकिंग के चलते इस स्टॉक की तेजी कुछ थमी है लेकिन डेली चार्ट पर दोहरे बॉटम सपोर्ट जोन से एक बार फिर इसमें तेजी के संकेत दिख रहे हैं.
Reliance Retail का एक और अधिग्रहण,अब फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी में खरीदी 52 फीसदी हिस्सेदारी
Tech Mahindra
BUY, CMP: Rs 1,539.1, TARGET: Rs 1,620, SL: Rs 1,505
इस स्टॉक के भाव जब 1540 रुपये से नीचे चले गए तो यह एक छोटे रेंज में ऊपर-नीचे होने लगा. हालांकि इसके बाद मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाते हुए टेक महिंद्रा ने इस रेंज को ब्रेक किया और अब इसमें आने वाले कारोबारी दिनों में तेजी के संकेत दिख रहे हैं.
HDFC Life Insurance Company
BUY, CMP: Rs 702.8, TARGET: Rs 740, SL: Rs 685
इस स्टॉक में तेजी के मजबूत रूझान थे लेकिन सप्लाई जोन से हालिया प्राइस करेक्शन ने इस रूझान को महत्वपूर्ण रिट्रेसमेंट सपोर्ट एरिया में खिसका दिया हालांकि अब इसमें तेजी के संकेत दिख रहे हैं.
(आर्टिकल: श्रीकांत चौहान, इक्विटी रिसर्च प्रमुख (रिटेल), कोटक सिक्योरिटीज)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)