/financial-express-hindi/media/post_banners/sSFHRZ01NKX07r9Twr1z.jpg)
यूपीएल के शेयर रिकॉर्ड लो से 26% मजबूत हो चुके हैं और मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है. (Image- Pixabay)
Stock Tips: दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी यूपीएल, जिसकी दुनिया के 138 से अधिक देशों में मौजूदगी है, उसमें निवेश का यह सुनहरा मौका है. ब्रोकरेज फर्म चोल वेल्थ डायरेक्ट (Chola Wealth Direct) का आकलन है कि बीएसई पर लिस्टेड 100 सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार UPL (United Phosphorus Limited) के शेयरों में मौजूदा भाव पर निवेश कर 37 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं. यूपीएल के शेयर बीएसई पर शुक्रवार 19 अगस्त को 767.90 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और मार्केट एक्सपर्ट्स ने इसमें निवेश के लिए 1050 रुपये यानी 37 फीसदी अपसाइड का टारगेट प्राइस सेट किया है.
एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव
- ब्रोकरेज फर्म चोल वेल्थ डायरेक्ट का अनुमान है कि कंपनी मार्केट में अपनी लीडिंग पोजिशन को बनाए रखेगी और एग्रो-केमिकल स्पेस में अवसरों को भुनाने में कामयाब रहेगी.
- कंपनी के मैनेजमेंट ने अगली दो तिमाहियों में सस्टैनबल प्राइसिंग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2023 के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 12-15 फीसदी और ईबीआईटीडीए ग्रोथ का 15-18 फीसदी कर दिया है.
- इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और 1050 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
- यूपीएल में निवेश को लेकर रिस्क की बात करें तो मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि खराब मौसम, सिनर्जेटिक बेनेफिट्स हासिल करने में असमर्थता और नियामकीय सख्ती से इसका कारोबार प्रभावित हो सकता है.
रिकॉर्ड लो से 26% हो चुका है मजबूत
यूपीएल के शेयर इस साल 4 मई को 848 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव पर थे. इसके बाद इसके भाव में फिसलन रही और अगले महीने 23 जून को यह 607.80 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर फिसल गया. हालांकि उसके बाद इसमें खरीदारी का शानदार रूझान दिखा और अब तक यह 26 फीसदी की तेजी के साथ 767.90 रुपये के भाव तक पहुंच चुका है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है और 1050 रुपये के टारगेट प्राइस के हिसाब से यह 37 फीसदी और मजबूत हो सकता है.
SGB August 2022: गोल्ड बॉन्ड में निवेश का सुनहरा मौका खुलेगा अगले हफ्ते, चेक करें इश्यू प्राइस
कंपनी के बारे में डिटेल्स
यूपीएल दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी एग्रोकेमिकल कंपनी है और दुनिया के 138 से अधिक देशों में इसका कारोबार फैला हुआ है. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक इसका दुनिया भर के फूड बास्केट में 90 फीसदी मार्केट एक्सेस है और यह पूरे एग्रीकल्चर वैल्यू चेन यानी कि फसल तैयार करने से लेकर इसे वितरित करने, इसकी आपूर्ति करने और इसमें नई खोज करने से जुड़ी हुई कंपनी है. नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग और अलग-अलग देशों में विस्तार से इसका मार्केट शेयर वित्त वर्ष 2015 में 3.5 फीसदी से उछलकर वित्त वर्ष 2021-22 में 8 फीसदी पर पहुंच गया. इसके अलावा पिछले 25 वर्षों में कंपनी ने 40 से अधिक कारोबारी अधिग्रहण किए हैं जिससे इसके कारोबार को मजबूती मिली है. इसके चलते कंपनी की वैश्विक स्थिति मजबूत हुई है और किसी एक इलाके में स्थिति पर निर्भरता कम हुई है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)