scorecardresearch

Stock Tips: इस आईटी शेयर में निवेश कर 32% मुनाफे का गोल्डेन चांस, भारी डिस्काउंट पर शामिल करें पोर्टफोलियो में

Stock Tips: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी के शेयर इस साल की रिकॉर्ड ऊंचाई से 48 फीसदी टूट चुके हैं और एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सस्ते में खरीदकर 32 फीसदी मुनाफा कमाने का शानदार मौका है.

Stock Tips: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी के शेयर इस साल की रिकॉर्ड ऊंचाई से 48 फीसदी टूट चुके हैं और एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सस्ते में खरीदकर 32 फीसदी मुनाफा कमाने का शानदार मौका है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
stock tips invest in this it stock to earn massive return check target price

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टूब्रो इंफोटेक में निवेश का यह शानदार मौका है. (Image- Pixabay)

L&T Infotech Outlook: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी लॉर्सन एंड टूब्रो इंफोटेक (L&T Infotech) में निवेश का यह शानदार मौका है. इसके शेयर अभी 48 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और अब मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप इसे सस्ते में खरीद लेते हैं तो निवेश पर 32 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं. एक कारोबारी दिन पहले 15 जुलाई को यह 2.62% फीसदी मजबूत होकर बीएसई पर 3975.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. अब ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक यह 32 फीसदी और मजबूत होकर 5,230 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच सकता है.

Vodafone-Idea News: वोडाफोन-आइडिया के 436 करोड़ के शेयर मिलेंगे वोडाफोन को, शेयरधारकों ने दी मंजूरी

इसलिए लगा रहे एक्सपर्ट्स दांव

Advertisment
  • बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) वर्टिकल और बड़े सर्विसेज क्लाइंट में तेजी के दम पर एलएंडटी इंफोटेक का रेवेन्यू प्रदर्शन उम्मीद की मुताबिक रहा. इसके बीएफएसई मोमेंटम में तेजी के आसार दिख रहे हैं और नए बड़े सौदौं के दम पर इसे कारोबारी सपोर्ट मिलेगा.
  • 200 करोड़ डॉलर की डील पाइपलाइन, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2022 में नेट-न्यू बुकिंग्स और वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में बड़े सौदे मिलने की संभावना के चलते कारोबार में तेजी के आसार हैं.
  • इन सब वजहों से एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट्स ने एलएंडटी इंफोटेक को खरीदारी की रेटिंग दी है और इसमें निवेश के लिए टारगेट प्राइस 5230 रुपये तय किया है.

Rakesh Jhunjhunwala Share in Jubilant Ingrevia: यह शेयर दे सकता है 81% रिटर्न, मजबूत फंडामेंटल के चलते बड़ी रैली का अनुमान

48% डिस्काउंट पर हैं शेयर

एलएंडटी इंफोटक के शेयर अभी 3975.15 रुपये के भाव पर हैं. यह इसी साल 4 जनवरी 2022 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई लेवल 7,595.25 रुपये से करीब 48 फीसदी डिस्काउंट पर है. इस ऊंचाई तक पहुंचने के बाद इसके बाद शेयरों में बिकवाली के चलते यह 26 मई को 3,733.25 रुपये के 52 हफ्ते के निचले स्तर तक फिसल गया. हालांकि फिर इसने तेजी पकड़ी और अब तक यह 8 फीसदी मजबूत हो चुका है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आगे इसमें और तेजी दिख सकती है और यह 5,230 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच सकता है यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 32 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Larsen Toubro Infotech