scorecardresearch

Stock Tips: 70% कमाई कराएगा Tata Group का यह शेयर, अभी मिल रहे हैं भारी डिस्काउंट पर

Tata Group Stock Tips: टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के शेयर इस समय भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 70 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.

Tata Group Stock Tips: टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी के शेयर इस समय भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 70 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
stock tips invest in this tata group stock and may earn around 70 percent profit read here full report

टाटा मेटालिक्स के शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से करीब 49 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. (Image- Pixabay)

Tata Group Stock Tips: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के शेयर इस समय भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा भाव पर निवेश कर करीब 70 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं. यह कंपनी पिग आयरन, कास्टिंग, आयरन ओर फाइन्स, कोक ब्रीज और लाइमस्टोन बनाती है और इसे टाटा स्टील प्रमोट करती है. ब्रोकरेज फर्म मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने इसके टारगेट प्राइस में कटौती की है लेकिन खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस में कटौती के बावजूद बीएसई पर मौजूदा भाव
695.75 रुपये (29 जुलाई 2022 को बंद भाव) से करीब 70 फीसदी अपसाइड है. ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 1180 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है.

Cement Sector Stock: 52% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा इस सीमेंट कंपनी का शेयर

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

Advertisment

मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल ने इसके टारगेट प्राइस में 1330 रुपये के कटौती कर 1180 रुपये फिक्स किया है लेकिन इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. टारगेट प्राइस में कटौती कोकिंग कोल की असामान्य कीमत और पिग आयरन के भाव में गिरावट के चलते किया गया है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2022 में इसके वित्तीय प्रदर्शन में तेज रिकवरी होगी क्योंकि कोयले की कीमत कम होने से इसे सपोर्ट मिलेगा और डीआई पाइप के लिए प्रति टन ईबीआईटीडीए लंबे समय के औसत से अधिक रहने का अनुमान है. इसके अलावा डीआई पाइप की नई कैपेसिटी से इसके ओवरऑल मार्जिन में सुधार होगा. मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल का आकलन है कि मौजूदा भाव बहुत सस्ता है, करीब 3.4x FY24 EV/EBITDA पर यानी कि अभी इसमें निवेश का बेहतर मौका है.

Yes Bank दस फीसदी शेयर बेचकर जुटाएगा 8898 करोड़, Carlyle और Advent को बेची जाएगी प्राइवेट इक्विटी

49% के भारी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर

टाटा मेटालिक्स के शेयर 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से करीब 49 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. पिछले साल करीब एक साल पहले 30 जुलाई 2021 को यह 1364.90 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड ऊंचे भाव पर था जो अब 49 फीसदी फिसलकर 695.75 रुपये रह गया है. पिछले महीने 20 जून 2022 को यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर 622.45 रुपये के भाव पर फिसल गया था लेकिन उसके बाद इसमें खरीदारी का रूझान दिखा और यह अब तक 12 फीसदी मजबूत हो चुका है. मार्केट एक्सपर्ट्स का आकलन है कि अभी इसकी तेजी थमने वाली नहीं है और 1180 रुपये के भाव तक यानी 70 फीसदी उछल सकता है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Tata Group