scorecardresearch

Stock Tips: इस स्टॉक में निवेश पर 85% के बंपर मुनाफे का गोल्डेन चांस, सरकारी नीतियों के दम पर मजबूत हो रहे भाव

Stock Tips: इस स्टॉक में निवेश पर 85 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है. सरकारी नीतियों के चलते स्टॉक के भाव शानदार तेजी के आसार दिख रहे हैं.

Stock Tips: इस स्टॉक में निवेश पर 85 फीसदी तक रिटर्न हासिल किया जा सकता है. सरकारी नीतियों के चलते स्टॉक के भाव शानदार तेजी के आसार दिख रहे हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Tips market expert advice to invest in this stock to invest to get bumper return know here about target price by brokerage firms

Stock Tips: मार्केट की तेजी के बीच निवेशकों के सामने इस बात को लेकर उलझन है कि किस स्टॉक में निवेश कर शानदार रिटर्न हासिल किया जा सकता है. मार्केट एनालिस्टों के मुताबिक जीनस पॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर (Genus Power Infrastructures Limited- GPIL) में निवेश कर निवेशकों को 85 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. एनालिस्ट्स ने इस स्टॉक में निवेश की सलाह दी है और 'बाई' की रेटिंग दी है. सरकारी नीतियों के चलते इस स्टॉक के भाव मजबूत होने के आसार दिख रहे हैं.

Upcoming IPO: अक्टूबर-नवंबर में आने वाली है IPO की बाढ़, 30 कंपनियां जुटा सकती हैं 45,000 करोड़ रुपये, देखें लिस्ट

Genus Power Infrastructures Buy

Advertisment
  • यह देश में स्मार्ट मीटर सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली अग्रणी कंपनी है जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 1 करोड़ मीटर्स की है.
  • यह देश की सबसे बड़ी लिस्टेड स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी मीटर कंपनी है जो एडवांस्ड मीटरिंग इंफ्रा (AMI) के सेट अप और फैसिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम्स समेत कई एंड-टू-एंड सेवाएं उपलब्ध कराती है.
  • मीटर्स के मामले में इसका मार्केट शेयर 25 फीसदी है और निजी पॉवर कंपनियों के बीच इसकी हिस्सेदारी 65 फीसदी है.
  • देश भर में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है जिसका सबसे अधिक फायदा इस कंपनी को मिलेगा. दिसंबर 2023 तक पुराने मीटर्स को रिप्लेस कर 10 करोड़ और मार्च 2025 तक 25 करोड़ प्रीपेड स्मार्ट मीटर्स लगाए जाने का लक्ष्य है. अगस्त 2021 तक सिर्फ 28 लाख स्मार्ट मीटर्स लगाए जा सके हैं यानी कि ब्रोकरेज फर्म
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी के पास ग्रोथ की अधिक संभावना है.
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक में निवेश के लिए 117 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

    वैल्यूएशन की बात करें तो 63 रुपये के वर्तमान भाव पर यह स्टॉक वित्त वर्ष 2024 के अनुमान के आधार पर 10.7x P/E और 1.5x P/B पर ट्रेड हो रहा है.

  • इस स्टॉक में निवेश पर रिस्क की बात करें तो अगर कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगता है तो प्रोजेक्ट के लागू होने व सप्लाई चेन में बाधा आ सकती है. इसके अलावा टेंडर में देरी या राज्यों द्वारा स्मार्ट मीटर को लगाए जाने की नीति पर सहयोग न देने और कमोडिटी के भाव बढ़ने पर भी कंपनी की ग्रोथ प्रभावित हो सकती है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market