/financial-express-hindi/media/post_banners/SlSwtFnk9DdZYnBnnLwa.jpg)
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयरों में गिरावट का दौर बना रहने वाला है. (Image- Pixabay)
Jubilant Foodworks Outlook: भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल में डोमिनोज पिज्जा की मास्टर फ्रेंचाइजी जुबिलैंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks) के शेयरों में बिकवाली का रूझान दिख रहा है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसे रिड्यूस की रेटिंग दी है. इस साल 2022 में अब तक इसके शेयर 25 फीसदी टूट चुके हैं और यह बीएसई पर 549.95 रुपये के भाव तक (29 जुलाई 2022 को बंद भाव) फिसल चुका है. इसकी गिरावट आगे भी बनी रहने वाली है और एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक 500 रुपये प्रति शेयर तक फिसल सकता है.
Stock Tips: 70% कमाई कराएगा Tata Group का यह शेयर, अभी मिल रहे हैं भारी डिस्काउंट पर
एक्सपर्ट्स ने इसलिए दी रिड्यूस रेटिंग
जुबिलैंट फूडवर्क्स का रेवेन्यू इस वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पहली तिमाही की ग्रोथ पिछली कुछ तिमाहियों में हाई स्टोर एडीशन के चलते बेहतर रही लेकिन चालू वित्त वर्ष में सुस्त आर्थिक गतिविधियों और टॉप लेवल ट्रांजिशन के चलते इसका आगे विस्तार सीमित रहेगा. इन सब वजहों के चलते ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने जुबिलैंट फूडवर्क्स की रिड्यूस रेटिंग बरकरार रखी है.
40% टूट चुके हैं अब तक शेयर
जुबिलैंट फूडवर्क्स के शेयर पिछले साल 13 अक्टूबर 2021 को 915.49 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है. हालांकि इसके बाद इसमें अब तक करीब 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और अभी यह 549.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हैं. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी गिरावट अभी थमने वाली नहीं है और अभी यह 9 फीसदी और यानी 500 रुपये के भाव तक फिसल सकता है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)