scorecardresearch

Stock Tips: ये दो शेयर एक महीने में दिला सकते हैं 12% तक मुनाफा, निफ्टी छू सकता है 17,700 का लेवल

Stock Tips: अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17600-17700 का लेवल छू सकता है. इसे 17420 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है.

Stock Tips: अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17600-17700 का लेवल छू सकता है. इसे 17420 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
stock tips nifty outlook Buy these two stocks for near-term gains while Nifty edges towards 17600-17700

एनटीपीसी और कुएस (Quess) में निवेश कर निवेशक 12 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं.

Nifty Outlook: पिछले 5-6 कारोबारी दिनों में एक सीमित रेंज में उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार 15 सितंबर को निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बुधवार की धीमी शुरुआत के बाद मार्केट ने गति पकड़ी और फिर पूरे कारोबारी सत्र में इसमें तेजी रही. निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लांग बुल कैंडल बनाया था जिससे पिछले एक सप्ताह के सीमित रेंज के ब्रेकआउट के संकेत मिले. यह एक सकारात्मक संकेत है और शॉर्ट टर्म में तेजी बने रहने के रूझान दिख रहे हैं. चार्ट पैटर्न पर हायर टॉप और बॉटम भी घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स के लिए पॉजिटिव है. अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17600-17700 का लेवल छू सकता है. इसे 17420 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है.

पूनावाला फिनकॉर्प के एमडी समेत सात पर कड़ी कार्रवाई, इनसाइ़डर ट्रेडिंग के एक मामले में सेबी ने मार्केट में कारोबार पर लगाई रोक

Advertisment

NTPC Ltd : Buy; CMP Rs 124.55

  • पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक में एक बड़े रेंज में उतार-चढ़ाव दिख रहा था. इसके बाद इसने बुधवार को 120-122 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को ब्रेक किया और नई ऊंचाई पर बंद हुआ.
  • साप्ताहिक चार्ट पर इस स्टॉक के हायर टॉप और हायर बॉटम के चलते इसमें सकारात्मक रूझान दिख रहा है.
  • बुधवार को ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम एक्टिविटी में बढ़ोतरी रही और 14 हफ्ते के आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) से स्टॉक में पॉजिटिव रूझान दिख रहा है.
  • इस स्टॉक को वर्तमान भाव पर खरीद सकते हैं और 119 रुपये तक इसके भाव गिरते हैं तो पोर्टफोलियो में इसके शेयरों की संख्या और बढ़ा सकते हैं.
  • इस स्टॉक को 3-4 हफ्तों के लिए 115 रुपये का स्टॉपलॉस रखकर 138 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए करीद सकते हैं.

Quess Corp Ltd : Buy; CMP Rs 901.40

  • लांग टर्म चार्ट्स के मुताबिक इस स्टॉक के भाव पिछले कुछ हफ्तों में एक सीमित रेंज में ही ऊपर-नीचे हो रहे थे. हालांकि इस हफ्ते इसमें उछाल दिखा.
  • मौजूदा चार्ट पैटर्न के मुताबिक यह स्टॉक 915-920 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को पार करने की कोशिश कर रहा है.
  • इस लेवल को पार करने के बाद इसमें तेजी दिख सकती है. साप्ताहिक डीएमआई (डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स)/एडीएक्स (एवरेज डायरेक्शनल मूवमेंट इंडेक्स) पैटर्न से इसकी कीमतों में आगे मजबूती के संकेत मिल रहे हैं.
  • Quess Corp के शेयरों को वर्तमान भाव पर खरीद सकते हैं. अगर इसके भाव में गिरावट आती है तो 870 रुपये तक के भाव में इसके शेयरों की संख्या पोर्टफोलियो में बढ़ा सकते हैं.
  • निवेशक 845 रुपये का स्टॉपलॉस रखकर अगले 3-4 हफ्तों के लिए 1010 रुपये के टारगेट प्राइस पर इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं.

(आर्टिकल: नागराज शेट्टी, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज)

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Ntpc Nifty