scorecardresearch

Marico Outlook: 21% मुनाफे का गोल्डेन चांस, सफोला और पैराशूट की कंपनी में लगाएं पैसे, ये है टागरेट प्राइस

Marico Outlook: सफोला और पैराशूट के जरिए लगभग हर घऱ में अपनी पहुंच बना चुकी दिग्गज पर्सनल केयर कंपनी मैरिको की कारोबारी ग्रोथ बेहतर दिख रही है.

Marico Outlook: सफोला और पैराशूट के जरिए लगभग हर घऱ में अपनी पहुंच बना चुकी दिग्गज पर्सनल केयर कंपनी मैरिको की कारोबारी ग्रोथ बेहतर दिख रही है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
stock tips saffola Parachute brand company marico may give massive return read here full report

stock tips saffola Parachute brand company marico may give massive return read here full report

Marico Outlook: सफोला (Saffola) और पैराशूट (Parachute) के जरिए लगभग हर घऱ में अपनी पहुंच बना चुकी दिग्गज पर्सनल केयर कंपनी मैरिको (Marico) की कारोबारी ग्रोथ बेहतर दिख रही है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी इसके शेयर बहुत सस्ते में मिल रहे हैं जिसके चलते निवेश के लिए यह बहुत आकर्षक दिख रहा है. बीएसई पर अभी इसके शेयर 496.05 रुपये के भाव पर हैं और घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इस भाव पर निवेश कर करीब 21 फीसदी मुनाफा कमाया जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल ने मैरिको के लिए 600 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

Banking Stocks: 62% रिटर्न कमाने का मौका दे रहे ये स्टॉक्स, SBI समेत इन तीन बैंकिंग शेयरों में लगाएं पैसे

Marico पर इसलिए एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे दांव

Advertisment
  • मैरिको का कारोबार भारत के अलावा बांग्लादेश, इजिप्ट, मलेशिया, मिडिल ईस्ट, दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम में फैला हुआ है. इसके पोर्टफोलियो में काव्या यूश, पैराशूट, सफोला हनी, सेट वेट, पैराशूट बॉडी लोशन, सफोला तेल, लिवोन और मेडिकर जैसे अहम ब्रांड हैं.
  • वित्त वर्ष 2015-2020 में इसकी सेल्स 6 फीसदी सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ी है और अब वित्त वर्ष 2020-24 में इसके दोहरे अंकों में पहुंचने के आसार दिख रहे हैं. वित्त वर्ष 2024 के बाद भी इसके कोर सेग्मेंट्स की ग्रोथ की दर बने रहने, फूड पोर्टफोलियो में अधिक टारगेट और प्रोडक्ट्स के डिजिटल फर्स्ट रेंज के 450-500 करोड़ रुपये के लक्ष्य को देखते हुए इसकी ग्रोथ बेहतर दिख रही है.
  • डाइवर्सिफिकेशन के दम पर इसकी कारोबार ग्रोथ आने वाले समय में पहले के मुकाबले और बेहतर रहने की उम्मीद है.
  • पहले के मुकाबले मजबूत अर्निंग ग्रोथ और 30 फीसदी से अधिक के हेल्दी आरओई (रिटर्न ऑन इक्विटी) को देखते हुए इसके शेयर सस्ते में मिल रहे हैं.
  • इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मैरिको की बाई रेटिंग को देखते हुए इसमें निवेश के लिए 600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.

FD Investment Risk: एफडी में रखे पैसे नहीं हैं पूरी तरह सुरक्षित, निवेश से पहले समझ लें ये 5 बड़े रिस्क

25 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर

मैरिको के शेयर पिछले साल 2021 में 18 अक्टूबर को बीएसई पर 606 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है. हालांकि यह लेवल कायम नहीं रह सका और इसके बाद इसमें फिसलन के चलते इस साल 27 जनवरी को यह 455.80 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया था. इसके बाद से यह शेयर अभी तक महज 9 फीसदी रिकवर होकर हुआ है और आज 496.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर है. हालांकि अभी भी यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर से करीब 25 फीसदी डिस्काउंट पर है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुकाबिक यह 600 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है यानी मौजूदा भाव पर निवेश कर 21 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Stock Market Marico