scorecardresearch

Stock Tips: 55% मुनाफा कमाने का मौका, इस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर एक्सपर्ट्स लगा रहे दांव

Life Insurance Stock: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी में आपके पास 55 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका है.

Life Insurance Stock: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी में आपके पास 55 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
stock tips this life insurance stock may give massive 55 percent check here stock price

आदित्य बिरला कैपिटल के शेयरों में इस साल काफी उतार-चढ़ाव रहा. इस साल इसके शेयरों ने 52 हफ्तों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ और फिर इसके बाद कुछ महीनों में यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. (Image- Pixabay)

Aditya Birla Capital Share Price: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी आदित्य बिरला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के शेयरों में इस साल काफी उतार-चढ़ाव रहा. इस साल इसके शेयरों ने 52 हफ्तों का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ और फिर इसके बाद कुछ महीनों में यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स को इसमें निवेश का शानदार मौका दिख रहा है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इसके शेयर 163 रुपये के भाव तक पहुंच सकते हैं जो मौजूदा भाव से करीब 55 फीसदी अधिक है. बीएसई पर आज इसके शेयर 105.05 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.

छोटे कारोबारियों को आसानी से मिलेगा कर्ज, SIDBI लाएगा स्पेशल रेटिंग सिस्टम, जानिए क्या है खास बात

एक्सपर्ट्स इसलिए लगा रहे हैं दांव

Advertisment

आदित्य बिरला कैपिटल आदित्य बिरला ग्रुप के सभी फाइनेंशियल सर्विसेज कारोबार को देखती है. इसका लेंडिंग बिजनेस धीरे-धीरे खुदरा और ग्रेन्यूलर लोन्स की तरफ शिफ्ट हो रहा है. ग्रेन्यूलर का अर्थ एक तरह से डाइवर्सिफाई होता है. इसके लाइफ इंश्योरेंस कारोबार की ग्रोथ बेहतर है और नेट वीएनबी मार्जिन भी 2.5 फीसदी है जो बेहतर है. वीएनबी मार्जिन किसी जीवन बीमा कंपनी के प्रॉफिट मार्जिन को दिखाता है. इसके अलावा आदित्य बिरला कैपिटल का हेल्थ इंश्योरेंस कारोबार भी वित्त वर्ष 2023-24 तक ब्रेक इवन की स्थिति में पहुंचने के आसार हैं. इन सब बातों को देखते हुए आदित्य बिरला कैपिटल ने इसे बाई रेटिंग दी है और 163 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस कय किया है.

Koo App का नया फीचर है कमाल का, बिना दिक्कत देश भर में कहीं भी घूमें, भाषा की नहीं होगी दिक्कत

24% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर

आदित्य बिरला कैपिटल के शेयर इस साल के पहले महीने में 11 जनवरी को 139.10 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है. उसके बाद इसके भाव में गिरावट शुरू हो गई और 20 जून तक यह 85.70 रुपये प्रति शेयर के भाव तक फिसल गया जो पिछले 52 हफ्ते का रिकॉर्ड निचला स्तर है. हालांकि इसके बाद इसमें खरीदारी का रूझान दिखा और यह अब तक करीब 23 फीसदी मजबूत हो चुका है लेकिन मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी तेजी थमने वाली नहीं है. आज यह 105.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है और यह 163 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है यानी कि मौजूदा भाव पर निवेश कर 55 फीसदी मुनाफा हासिल किया जा सकता है.
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Aditya Birla Group