scorecardresearch

Stocks in Focus Today: Adani Group की कंपनियों पर आज रहेगी निगाहें, इन शेयरों में भी रहेगी हलचल

Stocks in Focus: कारोबार के दौरान आज अडाणी ग्रुप की कंपनियों समेत इन पर फोकस रहेगा.

Stocks in Focus: कारोबार के दौरान आज अडाणी ग्रुप की कंपनियों समेत इन पर फोकस रहेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stocks in Focus Today adani group adani enterprises and more stocks in focus today amid weak global signals

आज कारोबार के दौरान अडाणी ग्रुप की कंपनियों, एनडीटीवी और देवयानी एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा. (Image- Pixabay)

Stocks in Focus Today: साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले आज 24 अगस्त में घरेलू इक्विटी मार्केट में कमजोर कारोबारी शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रूझानों और एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) में गिरावट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी के भी कमजोर होने के संकेत मिल रहे हैं. एक कारोबारी दिन पहले लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद सेंसेक्स 257 अंकों के उछाल के साथ 59,031 और निफ्टी 50 भी 87 अंकों की तेजी के साथ 17,577 पर बंद हुआ था. आज कारोबार के दौरान अडाणी ग्रुप की कंपनियों, एनडीटीवी और देवयानी एंटरप्राइजेज जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.

स्टॉक मार्केट से जुड़े लाइव अपडेट्स के लिए यहां जुड़ें

इन शेयरों पर आज रहेगा फोकस

  • Adani Group Stocks: अडाणी ग्रुप की कंपनियों को लेकर फिच की इकाई क्रेडिटसाइट्स ने एक रिपोर्ट पेश किया है जिसके मुताबिक अडाणी ग्रुप की कंपनियां कर्ज के भारी बोझ से दबी हुई हैं. यह बोझ इतना अधिक है कि बुरी स्थिति में यह कर्ज के जाल में फंसकर दिवालिया भी हो सकती है. इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद कल 23 अगस्त को अडाणी ग्रुप के शेयरों में 2-7 फीसदी तक की बिकवाली रही थी.
Advertisment

Adani Group के भारी कर्ज पर क्रेडिट एजेंसी ने जताई चिंता, निवेश स्ट्रैटजी पर भी उठाए सवाल

  • NDTV और Adani Enterprises: अडाणी ग्रुप अब मीडिया सेक्टर में भी पैर पसार रही है. अडाणी एंटरप्राइजेज की मीडिया यूनिट वीसीपीएल (VCPL) ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के 29.18 फीसदी शेयर अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहित कर लिए हैं, जिसके बाद सेबी के नियमों के तहत बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर जारी किया जा रहा है.

NDTV पर नियंत्रण की Adani ग्रुप की तैयारी, 29.18% शेयर्स का सहयोगी कंपनी के जरिए अधिग्रहण, 26% के लिए ओपन ऑफर

  • Devyani International: डनअर्न इंवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) ने भारत में KFC, Pizza Hut और Costa coffee की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनी देवयानी इंटरनेशनल में 2.18 फीसदी हिस्सेदारी यानी 2,63,29,516 इक्विटी शेयर खुले बाजार में बेच दिए हैं. यह सौदा 183.11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुए. जून 2022 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक Dunearn Investments (Mauritius) की देवयानी में 8.3 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • SecMark Consultancy: वित्तीय मार्केट की कंपनियों को कंसल्टिंग, टेक्नोलॉजी और आउटसोर्सिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली सेकमार्क कंसल्टेंसी ने हर दो शेयरों के लिए तीन फुल्ली पेड-अप इक्विटी शेयर के अनुपात में शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है. हालांकि अभी इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है. इसके शेयर मंगलवार को बीएसई पर 20.70 रुपये की उछाल के साथ अपर सर्किट के साथ 227.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे.

NDTV के अधिग्रहण की कहानी: अब तक क्या हुआ, आगे क्या होगा? तमाम अहम सवालों के जवाब

Adani Group Bse Sensex Nse Stocks In Focus