/financial-express-hindi/media/post_banners/BtC14nhwpEgUx7GVtXmB.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Reuters)
Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 15 मई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Adani Enterprises, Adani Transmission, Avenue Supermarket, Canara Bank और HPCL जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का शानदार रिजल्ट आया है तो वहीं कुछ ने दूसरे कंपनियों के साथ समझौता किया है.
Adani Enterprises, Adani Transmission
अडानी ग्रुप की प्रमुख होल्डिंग फर्म, अडानी एंटरप्राइजेज के साथ-साथ अडानी ट्रांसमिशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शनिवार को स्टेक सेल के जरिये फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दी. अडानी एंटरप्राइजेज ने 12,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है, जबकि अडानी ट्रांसमिशन 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए तैयार है.
Avenue Supermarket
एवेन्यू सुपरमार्ट्स रिटेल चेन DMart को ऑपरेट करता है. इसने Q4FY23 के लिए अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 7.81 फीसदी की वृद्धि के साथ 460.10 करोड़ रुपये बढ़ोतरी दर्ज की है.
HPCL
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने कंसॉलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट में 79 फीसदी हुआ है, जिससे इसका मुनाफा बढ़कर 3,608.32 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,018.45 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
FPI: विदेशी निवेशकों ने मई में अब तक भारतीय शेयर में डाले 23,152 करोड़, क्या है एक्सपर्ट व्यू
Canara Bank
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विभिन्न मानदंडों के उल्लंघन के लिए केनरा बैंक पर 2.92 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. केंद्रीय बैंक ने जुलाई 2020 में केनरा बैंक की जांच की और यह खुलासा किया कि बैंक फ्लोटिंग रेट रिटेल लोन और MSME को बाहरी बेंचमार्क से ब्याज जोड़ने में विफल रहा है.
Vedanta
वेदांता ने मार्च तिमाही में एल्युमिनियम कारोबार में कमजोरी और राइट-ऑफ पर नेट प्रॉफिट में 57 फीसदी की गिरावट दर्ज की. Q4FY22 में 7,261 करोड़ रुपये की नेट इनकम की तुलना में Q4FY23 में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 3,132 करोड़ रुपये रहा.