scorecardresearch

Stocks in News: आज HDFC, BHEL, TCS, Nestle समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अप्रैल 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं.

Stocks in focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अप्रैल 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stocks in focus

Stocks in News:अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं

Stocks in focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अप्रैल 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में TCS, Delivery, ONGC HDFC, BHEL, HDFC और Nestle India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ अपने क्वाटरली नतीजों की घोषणा करने वाले हैं.

TCS

आईटी प्रमुख टीसीएस के शेयर आज सबसे ज्यादा फोकस में रह सकता है. आज कंपनी अपनी चौथी तिमाही की कमाई की घोषणा करेगी. जानकारों का कहना है कि माइक्रो-इकनोमिक मंदी और रेवेन्यू कन्वर्शन में देरी की वजह से क्वाटरली ग्रोथ एक फीसदी का हो सकता है.

HDFC

Advertisment

एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि उसका बोर्ड 15 अप्रैल को बैठक करेगा. बैंक के अनुसार वह डेट इंस्ट्रूमेंट्स को बेचकर 50,000 करोड़ रुपये तक के धन जुटाने पर विचार करेगा.

IPO returns in FY23: 161 में से 63 IPO फेल, Paytm, LIC समेत इन कंपनियों के निवेशकों को हुआ घाटा

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को भारतीय रेलवे के मेगा टेंडर में 120 करोड़ रुपये प्रति ट्रेन के हिसाब से 80 वंदे भारत ट्रेनों का ऑर्डर दिया गया है.

Nestle India

डिविडेंड के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए नेस्ले इंडिया के बोर्ड की बैठक आज होनी है. यह बैठक पहले ही निवेशकों को खींचने में सफल होगा तो कंपनी के शेयर में पॉजिटिव ट्रिगर देखने को मिल सकते हैं.

Delhivery

वेंचर कैपिटल फंड टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने मंगलवार को ओपन मार्केट के माध्यम से डेल्हीवरी लिमिटेड में एक अपनी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इससे पहले भी टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच चुकी है.

Nestle India Hdfc Bank Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Bhel Tcs