scorecardresearch

Stocks in News: HDFC और Adani Enterprises समेत आज इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में कमाई का है मौका

Stocks in News: आज इंट्रा डे में बेहतर कमाई के लिए आप Yes Bank, Vodafone Idea, Raymond, HDFC, Adani Enterprises जैसे शेयरों पर नज़र रख सकते हैं.

Stocks in News: आज इंट्रा डे में बेहतर कमाई के लिए आप Yes Bank, Vodafone Idea, Raymond, HDFC, Adani Enterprises जैसे शेयरों पर नज़र रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stocks in News

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच अगर आपको इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in News: SGX Nifty आज फ्लैट बंद हुआ है, ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों में आज कारोबार की शुरुआत फ्लैट होने की संभावना है. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच अगर आपको इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Yes Bank, Vodafone Idea, Raymond, HDFC, Adani Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. इसके अलावा, जिन कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आने हैं, उनमें भी आज एक्शन देखने को मिल सकता है.

Yes Bank

यस बैंक इस महीने के अंत तक JC फ्लावर्स ARC को स्ट्रेस्ड एसेट्स के ट्रांसफर से जुड़े सौदे को बंद करने की उम्मीद कर रहा है. बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि यह डील कुछ कानूनी प्रक्रिया से गुजर रहा है. इससे पहले, बैंक ने 11,183 करोड़ रुपये की बोली को स्वीकार करने के बाद अपनी स्ट्रेस्ड एसेट्स को जेसी फ्लावर एआरसी को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी थी. इस सौदे से बैंक की बैलेंस शीट से बैड लोन कम होने की उम्मीद है.

Advertisment

Stock Market Live Update: मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 61 हजार के करीब, निफ्टी 18100 पर

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका नेट लॉस घाटा 4.1% बढ़कर 7,595.5 करोड़ रुपये हो गया. घाटे में इस बढ़ोतरी की वजह हायर फाइनेंस कॉस्ट और नेटवर्क ऑपरेटिंग खर्च है. पिछली तिमाही में कंपनी को 7,296.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. हालांकि, कर्ज में डूबी इस कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग 2% बढ़कर 10,615 करोड़ रुपये हो गया. यह बढ़ोतरी 4 जी ग्राहकों में वृद्धि और इसके नेटवर्क पर कंज्यूमर्स द्वारा औसत खर्च में वृद्धि के कारण हुआ.

Raymond

रेमंड ने गुरुवार को बताया कि उसने दूसरी तिमाही में 159 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 53 करोड़ रुपये से लगभग 198% अधिक है. इसके अलावा, कंपनी का राजस्व 2,191 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38% और इसी प्री-पैंडेमिक पीरियड से 15% अधिक है. कंपनी ने पिछले एक दशक में अपना सबसे ज्यादा एबिटा 358 करोड़ रुपये दर्ज किया, जिसमें एबिटा मार्जिन 16.3% था.

अदानी एंटरप्राइजेज

अडानी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल की इसी तिमाही में 212 करोड़ रुपये के मुकाबले सालाना आधार पर 117% ज्यादा है. हालांकि, Q1 FY23 में दर्ज 469.46 करोड़ रुपये से प्रॉफिट में 1.81% की गिरावट आई है. कंपनी का EDBITDA 1,869 करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 883 करोड़ रुपये था.

HDFC

सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़ गया है. कंपनी का मुनाफा बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एचडीएफसी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में 5,670 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था. कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 38,603 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर तिमाही में 43,927 करोड़ रुपये हो गई है. स्टैंडअलोन आधार पर, इसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के 3,780 करोड़ रुपये से 18 प्रतिशत बढ़कर 4,454 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की समान तिमाही में टोटल इनकम (स्टैंडअलोन) 12,226 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,036 करोड़ रुपये हो गई है.

Five Star Business Finance IPO: 9 नवंबर को खुलेगा फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस का आईपीओ, 1,960 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सिप्ला, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, इंटरग्लोब एविएशन, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सिटी यूनियन बैंक, कमिंस इंडिया, ड्रीमफोल्क्स सर्विसेज, एल्गी इक्विपमेंट्स, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, गो फैशन (इंडिया), महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मैरिको, ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ भारत, टीवीएस मोटर कंपनी, और वॉकहार्ट आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगे.

Stock Market Adani Enterprises Hdfc