/financial-express-hindi/media/post_banners/avrTq4bfiIet07SJvrll.webp)
भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स, NSE निफ्टी 50 में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच फ्लैट शुरुआत देखने को मिल सकती है.
Stocks in News: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स, NSE निफ्टी 50 में मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच फ्लैट शुरुआत देखने को मिल सकती है. हालांकि, सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, होलसेल प्राइस-बेस्ड इन्फ्लेशन (WPI) घटकर सिंगल डिजिट में 8.39 फीसदी पर आ गई है. यह बीते 19 महीने का सबसे निचला स्तर है. ऐसे में भारतीय बाजारों पर इसका पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. अगर आपको आज इंट्रा डे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की लिस्ट Adani group, NDTV, L&T Infotech, Mindtree, Zomato, LIC, NBCC India, Greaves Cotton, Apollo Tyres जैसे शेयर शामिल हैं. इसके अलावा, जिन कंपनियों के आज तिमाही नतीजे आने हैं, उनकी भी डिटेल यहां दी गई है.
अडानी ग्रुप, NDTV
सिक्योरटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने सोमवार को NDTV के 26% शेयरों के लिए अडानी ग्रुप के ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी. सेबी ने अडानी को मीडिया फर्म के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स से अधिक इक्विटी खरीदने की अनुमति दी है. गौतम अडानी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने ऑफर की रोलआउट डेट में बदलाव किया है. अब यह 22 नवंबर को खुलेगा और 5 दिसंबर को बंद होगा.
L&T Infotech, Mindtree
L&T इंफोटेक और माइंडट्री को विलय की मंजूरी मिल गई है और यह 14 नवंबर को एक विलय वाली एंटिटी के रूप में काम करना शुरू कर देगी. यह मार्केट कैप के हिसाब से देश की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी प्रोवाइडर और राजस्व के हिसाब से छठी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी. संयुक्त इकाई के मुख्य वित्तीय अधिकारी विनीत तेरेदेसाई ने कहा कि माइंडट्री को स्टॉक एक्सचेंजों से हटा दिया जाएगा और LTI को 24 नवंबर से प्रभावी LTIMindtree के रूप में फिर से ब्रांड किया जाएगा. माइंडट्री के शेयरधारकों को प्रत्येक 100 माइंडट्री शेयरों के लिए 73 LTI शेयरों के अनुपात में एलटीआई शेयर जारी किए जाएंगे.
Zomato
Zomato में न्यू इनिशिएटिव के हेड राहुल गंजू ने 5 साल के कार्यकाल के बाद कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी में न्यू इनिशिएटिव के हेड श्री राहुल गंजू ने आज अपना इस्तीफा दे दिया है." गंजू का इस्तीफा एक अन्य सीनियर एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ झावर द्वारा प्रोफेशनल नेटवर्किंग ऐप LinkedIn पर कंपनी से बाहर निकलने की घोषणा के एक सप्ताह बाद आया है.
LIC
जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 की सितंबर तिमाही में 15,952 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि एक साल पहले की अवधि में 1,433 करोड़ रुपये से लगभग 11 गुना अधिक है. एलआईसी एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 30 सितंबर, 2022 को बढ़कर 42.93 लाख करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 39.50 लाख करोड़ रुपये थी. कंपनी धीरे-धीरे नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स में भी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ा रही है.
NBCC India
PSU ने हेल्दी ऑपरेशन परफॉर्मेंस के नेतृत्व में सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 95.5 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. इसमें 34 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8% बढ़कर 2,029.7 करोड़ रुपये और EBITDA 74% बढ़कर 88.4 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने अक्टूबर में कुल 332 करोड़ रुपए का कारोबार किया.
Greaves Cotton
कंपनी ने सितंबर FY23 को समाप्त तिमाही में 28.9 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 23.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी को हेल्दी टॉप लाइन और ऑपरेटिंग प्रॉफिट का फायदा मिला है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू एक साल पहले की अवधि की तुलना में 87% बढ़कर 698.8 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान EBITDA पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 10.2 करोड़ रुपये के EBITDA नुकसान के मुकाबले 42.86 करोड़ रुपये रहा.
Apollo Tyres
टायर निर्माता का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट सितंबर FY23 को समाप्त तिमाही में 12% की सालाना वृद्धि के साथ 194.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऑपरेशन से राजस्व सालाना आधार पर 17% बढ़कर 5,956 करोड़ रुपये और EBITDA 11.6% बढ़कर 712 करोड़ रुपये हो गया, हालांकि हायर इनपुट कॉस्ट के कारण मार्जिन 60 बीपीएस कम हो गया.
आज इन कंपनियों के आएंगे तिमाही नतीजे
आज कई कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान करेंगी. इन कंपनियों में राजेश एक्सपोर्ट्स, एडवांस सिंटेक्स, भांडेरी इंफ्राकॉन, कॉन्स्ट्रोनिक्स इंफ्रा, हैनमैन फिट, एमआरसी एग्रोटेक, एनआईएनटेक सिस्टम्स, रिद्धि स्टील एंड ट्यूब, शाहलोन सिल्क इंडस्ट्रीज और एसएसपीएन फाइनेंस शामिल हैं.
(Article: Harshita Tyagi)