scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Dish TV, Infosys, Wipro समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SHARE MARKET

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 17 मई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Dish TV, Infosys, Reliance Industry, Max Healthcare जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का रिजल्ट आया है तो आज किसी का रिजल्ट आएगा.

Dish TV

डिश टीवी के माइनॉरिटी शेयरहोल्डर्स ने डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ऑपरेटर द्वारा किए गए संदिग्ध निवेशों को चिन्हित किया है और कहा है कि इसके बोर्ड ने विश्वसनीयता खो दी है. शेयरधारकों ने एक आम बैठक बुलाई और कहा कि बोर्ड अच्छे कॉर्पोरेट प्रशासन मानकों के अनुरूप काम नहीं कर रहा है.

Advertisment

Max Healthcare

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 123.73 करोड़ रुपये से 102.8 फीसदी बढ़कर 250.92 करोड़ रुपये का चौथी तिमाही का लाभ दर्ज किया.

Infosys

इंफोसिस ने वैश्विक ऊर्जा फर्म बीपी के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत डेवलपमेंट, मॉडर्नाइजेशन, मैनेजमेंट और मेंटेनेंस सहित एंड-टू-एंड एप्लिकेशन सेवाओं के लिए इंफोसिस बीपी का प्राथमिक भागीदार होगा.

Wipro

VICE मीडिया पर विप्रो का लगभग 10 मिलियन डॉलर बकाया है. इसके साथ ही भारतीय आईटी फर्म मीडिया समूह की सबसे बड़ी असुरक्षित लेनदार बन गई है. VICE ने सोमवार को चैप्टर 11 दिवालियापन के लिए दायर किया था.

Bharti Airtel

टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल ने घोषणा की कि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में उनका लाभ 3,005.60 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2,007.80 करोड़ रुपये से 49.7 फीसदी अधिक है.

Reliance Industries

Reliance Industries और UK के bp के ईंधन रिटेलिंग संयुक्त उद्यम Jio-bp ने एक प्रीमियम डीजल लॉन्च किया, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह माइलेज में सुधार करता है और ड्राइवरों को प्रति ट्रक 1.1 लाख रुपये तक की बचत देता है.

Stock Market