scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे SBI, HDFC, NDTV, ITC समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
stock market

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 मई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, HDFC, NDTV, ITC जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का रिजल्ट आया है तो आज किसी का रिजल्ट आएगा.


Zydus Wellness

Zydus Wellness ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त चौथी तिमाही में 9 फीसदी की वृद्धि के साथ 145.33 करोड़ रुपये का नेट कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट दर्ज किया है. इस दौरान उसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 712.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल की समान अवधि में यह 639.78 करोड़ रुपये था.

Advertisment

ITC

सिगरेट-टू-होटल ग्रुपआईटीसी गुरुवार को अपनी चौथी तिमाही की कमाई की घोषणा करने के लिए तैयार है. इंडस्ट्री के विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि एफएमसीजी कंपनी शुद्ध लाभ में दो अंकों की वृद्धि देखेगी, जबकि राजस्व 3-6% के बीच बढ़ने की उम्मीद है.

SBI

सबसे बड़ा डोमेस्टिक लेंडर आज अपने तिमाही के परिणामों की घोषणा करेगा. विश्लेषक अनुमान लगा रहे हैं कि SBI का नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में बढ़ोतरी हो सकती है. पिछली तिमाही में, SBI ने 14,205 करोड़ रुपये के PAT में 66% की वृद्धि दर्ज की.

HDFC Bank, SBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए एसबीआई फंड्स को अपनी मंजूरी दे दी है. अधिग्रहण आरबीआई की मंजूरी की तारीख से छह महीने बाद यानी 15 नवंबर तक पूरा किया जाना चाहिए. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक में एसबीआई फंड्स की कुल हिस्सेदारी हर समय 10% से कम होनी चाहिए.

NDTV

एनडीटीवी को नौ समाचार चैनलों को लॉन्च करने की अनुमति के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय से संपर्क करने की मंजूरी मिली.

Stock Market