/financial-express-hindi/media/post_banners/5yoUvj0gOplTxNCFDN3M.jpg)
Stocks in Focus Today: आज की इस लिस्ट में SBI, Vedanta, IRB Infrastructure Developers, JSW steel और Bank of Baroda जैसे शेयर शामिल हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 अप्रैल 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Vedanta, IRB Infrastructure Developers, JSW steel और Bank of Baroda जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो किसी का प्रोडक्शन में बढ़ोतरी देखी गई है.
SBI
देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर पब्लिक ऑफर या अन-सिक्योर्ड नोटों के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से $2 बिलियन तक की लॉन्ग टर्म फंड जुटाने पर विचार कर रहा है. इस पर फैसला करने के लिए बैंक का निदेशक मंडल (Board of Directors) 18 अप्रैल को बैठक करेगा.
Loan: पर्सनल लोन या सिक्योरिटी के बदले लोन, कौन है आपके लिए बेहतर, यहां समझिए
Vedanta
फर्म ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नोटिफिकेशन में कहा कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक फंड जुटाने पर विचार करने के लिए 13 अप्रैल को होगी. इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट द्वारा थूथुकोडी में कॉपर स्मेल्टर प्लांट को बंद करने के फैसले को बरकरार रखने के बाद, वेदांता को रखरखाव के लिए स्टरलाइट कॉपर प्लांट खोलने की अनुमति दी जाएगी.
IRB Infrastructure Developers
कंपनी ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों और अपने निजी InvIT के तहत JV के साथ, टोल में 3,700 करोड़ रुपये एकत्र किए. इससे कंपनी के कलेक्शन में 21 फीसदी की वृद्धि हुई.
JSW Steel
JSW Steel ने Q4 FY23 के लिए 6.58 मिलियन टन की क्रूड ऑयल प्रोडक्शन की सूचना दी. यह कंपनी की सबसे ज्यादा क्वाटरली कंसोलिडेशन क्रूड ऑयल प्रोडक्शन है, जो कि 13 फीसदी की वार्षिक और 7 फीसदी की QoQ की वृद्धि है.
Bank of Baroda
वित्त वर्ष_23 में बैंक ऑफ बड़ौदा का एडवांस 19 फीसदी बढ़कर 9.7 लाख करोड़ रुपये हो गया. जमा राशि 12.01 लाख करोड़ रुपये थी, जो साल-दर-साल 15.1 फीसदी थी. पब्लिक लेंडर का कुल कारोबार 21 लाख करोड़ रुपये से अधिक था, जो साल-दर-साल 16.8 फीसदी बढ़ रहा था