/financial-express-hindi/media/post_banners/feKAZkY6gMEqcmcgxSaK.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 सितंबर 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Jio Financial Services, Vedanta, NBCC, GAIL (India), Power Grid, Jupiter Wagons जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Jio Financial Services
चूंकि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने लगातार दो सत्रों तक अपने निचले मूल्य बैंड का उल्लंघन किए बिना कारोबार किया, रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय शाखा (Financial Branch) को 7 सितंबर से विभिन्न एनएसई सूचकांकों से बाहर रखा जाना तय है।
Vedanta
वेदांता की मूल कंपनी वेदांता रिसोर्सेज ने कहा कि कोंकोला कॉपर माइंस (केसीएम) का स्वामित्व और नियंत्रण जाम्बिया सरकार ने कंपनी को वापस लौटा दिया है.
NBCC
एनबीसीसी ने घोषणा की है कि उसने केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड (KHBH) से 2,000 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया है. इस उपक्रम में केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड से संबंधित 17.9 एकड़ भूमि का विकास शामिल है, जो मरीन ड्राइव, कोच्चि, केरल में स्थित है. इस आदेश को पूरा करने की समय-सीमा पर अभी भी विचार चल रहा है.
GAIL
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) केबी सिंह और चार अन्य को 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में हिरासत में ले लिया है.
Power Grid
पावर ग्रिड को "चरण-III भाग एच के तहत राजस्थान में आरईजेड से बिजली की निकासी के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम (20 गीगावॉट)" की स्थापना के लिए टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में विजेता बोलीदाता के रूप में घोषित किया गया है।
Jupiter Wagon
5 सितंबर को, जुपिटर वैगन्स के बोर्ड ने एक रेगुलेटरी बयान में पुष्टि की कि उन्होंने QIP के माध्यम से 700 करोड़ रुपये की धनराशि के सृजन को हरी झंडी दे दी है.