scorecardresearch

Stocks in News: इन पांच मेटल शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में ही दिया 100% से अधिक रिटर्न

Metal Stocks in News: कुछ मेटल शेयरों ने निवेशकों की पूंजी दोगुनी से अधिक बढ़ाई है.

Metal Stocks in News: कुछ मेटल शेयरों ने निवेशकों की पूंजी दोगुनी से अधिक बढ़ाई है.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
stocks in news these five metal shares booms more than 100 percent in one year read here in details

एक साल में निफ्टी मेटल 74.31 फीसदी मजबूत हुआ. (Image- Pixabay)

Metal Stocks in News: पिछले एक साल में घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 में 18.43 फीसदी की तेजी रही. हालांकि पिछले 30 दिनों में यह 1.62 कमजोर हुआ है. इसके विपरीत निफ्टी मेटल (Nifty Metal) की बात करें तो यह पिछले 365 दिनों में 74.31 फीसदी मजबूत हुआ और पिछले एक महीने में 3.97 फीसदी उछला है. निफ्टी मेटल के कुछ शेयरों ने तो निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है और एक साल में ही निवेशकों की पूंजी दोगुनी से अधिक बढ़ गई.

Top Selling Cars in January 2022: Maruti Suzuki का देश के कार बाजार में दबदबा बरकरार, लेकिन टॉप 5 में अब TATA भी है दावेदार

इन शेयरों में 100 फीसदी से अधिक उछाल

Advertisment
  • Hindustan Copper: हिंदुस्तान कॉपर मिनिस्ट्री ऑफ माइन्स के तहत एक पीएसई (पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज) है. यह देश की इकलौती ऐसी कंपनी है जो खनन से लेकर रॉड बनाने यानी कि कॉपर के प्रोडक्ट बनाने तक की सारी प्रक्रियाएं करती है. 31 जुलाई 2015 को केंद्र सरकार (प्रमोटर) ने इसमें अपनी हिस्सेदारी को 15 फीसदी कम कर 89.5 फीसदी से 74.5 फीसदी करने का एलान किया था. अभी सरकार की इसमें 66.14 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • शेयर भाव की बात करें तो पिछले एक साल में इसने निवेशकों की पूंजी में 117.30 फीसदी की बढ़ोतरी की है और एक महीने में 2.59 फीसदी. शुक्रवार (4 फरवरी) को एनएसई पर यह 136.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इसका 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 196.75 रुपये है.

Reliance Jio ने मेटावर्स पर लगाया दांव, अमेरिकी स्टॉर्टअप में 25% हिस्सेदारी खरीदने का एलान

Vedanta

  • वेदांता दुनिया भर में तेल व गैस और मेटल निकालने वाली दिग्गज एमएनसी है. यह मुख्य रूप से गोवा, कर्नाटक, राजस्थान और ओडिशा में खानों से लौह अयस्क, गोल्ड और एलुमिनियम निकालती है. इसमें प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप की 69.69 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • इसके शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों को 104.92 फीसदी का रिटर्न दिया जबकि पिछले एक महीने में इसके भाव 6.29 फीसदी मजबूत हुए हैं. एनएसई पर इसका मौजूदा भाव 356.35 रुपये है जो 52 हफ्ते की रिकॉर्ड ऊंचाई 385.90 रुपये से करीब 8 फीसदी डिस्काउंट पर है.

Paytm LPG Offer: रसोई गैस की बुकिंग पर पेटीएम का नया ऑफर, कैशबैक से लेकर मुफ्त सिलेंडर तक देने का एलान

HINDALCO

  • हिंडालको देश में एलुमिनियम और कॉपर बनाने वाली आदित्य बिरला ग्रुप की एक सब्सिडियरी है. यह फोर्ब्स ग्लोबल 2000 की वर्ष 2021 के लिए बनी सूची में 1117 वें स्थान पर काबिज है. फोर्ब्स ग्लोबल 2000 दुनिया की टॉप 2 हजार लिस्टेड कंपनियों की सेल्स, प्रॉफिट, एसेट्स और मार्केट वैल्यू के आधार पर तैयारी की गई सूची है. इसमें प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप की 34.64 फीसदी हिस्सेदारी जिसमें कुमार मंगलम बिरला की प्रमोटर के तौर पर 0.04 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है.
  • इसके शेयर एक साल में 104.16 फीसदी मजबूत हो चुके हैं और शुक्रवार को यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 551.85 रुपये के करीब पहुंचकर 525.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. पिछले एक महीने में यह 10.31 फीसदी मजबूत हुआ है.

आपकी बचत को खत्म कर रही है महंगाई! 20 साल बाद आधी हो जाएगी 1 करोड़ की वैल्यू, 100% Target के लिए क्या करें

National Aluminium Company

  • नालको (नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड) माइनिंग मिनिस्ट्री के तहत एक नवरत्न कंपनी है. यह देश में बॉक्साइट, एलुमिना, एलुमिनियम और बिजली बनाती है. इसके अलावा वुड मैकैंजी की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक यह दुनिया भर में सबसे कम लागत में बॉक्साइट और एलुमिना बनाने वाली कंपनी है. इसमें सरकार (प्रमोटर) की 51.28 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • इसके शेयरों ने निवेशकों को एक साल में 131.83 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में भी इसने निवेशकों की पूंजी में 15.57 की बढ़ोतरी की है. अभी इसके भाव 118 रुपये हैं और 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव 127.95 रुपये है.

Adani Enterprises

  • अडाणी ग्रुप की सब्सिडियरी अडाणी एंटरप्राइजेज कोयले के खनन और इसका कारोबार, एयरपोर्ट ऑपरेशंस, एडिबल ऑयल्स, सड़क-रेल व वाटर इंफ्रा, डेटा सेंटर्स, हाइड्रोकॉर्बन एक्सप्लोरेशन, डिफेंस व एयरोस्पेस, मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स और एग्रो कमोडिटीज में है. इसमें प्रमोटर व प्रमोटर ग्रुप की 74.92 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • इसके शेयरों ने पिछले एक साल में निवेशकों की पूंजी में 200 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी की. इसके भाव एक साल में 209.64 फीसदी की उछाल के साथ 1,754.40 रुपये के भाव पर पहुंच गए हैं. एक महीने में यह 2.06 फीसदी मजबूत हुआ है. इसका 52 हफ्ते का शीर्ष भाव 1,908.50 रुपये है.
Metal Stocks Adani Enterprises Nifty Vedanta