/financial-express-hindi/media/post_banners/HOfymJ4RV2wLfbVUvTJN.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Bloomberg)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 1 अगस्त 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में GAIL (India), Maruti Suzuki, Adani Green, Reliance Industry, State Bank of India, EasymyTrip जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बेहतर तिमाही नतीजे दिए हैं तो किसी के नतीजे आने वाले हैं. किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है.
GAIL (India)
पेट्रोकेमिकल कारोबार के साथ-साथ नेचुरल गैस के मार्केटिंग में कमजोर कमाई के कारण, गेल (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2013 की इसी तिमाही के 3,250.95 करोड़ रुपये की तुलना में 44.8 फीसदी कम 1,792.99 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया.
Maruti Suzuki
मारुति सुजुकी की पहली तिमाही में बिक्री 4,98,030 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.4 फीसदी अधिक है. मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 9.1 फीसदी की वृद्धि के साथ 4,34,812 यूनिट रही. इसके अलावा, मारुति सुजुकी के बोर्ड ने सुजुकी मोटर गुजरात (SMG) के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट को समाप्त करने की मंजूरी दे दी है. फिलहाल सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के पास SMG की 100% इक्विटी पूंजी है.
Adani Green
अडानी ग्रीन एनर्जी ने पहली वित्तीय तिमाही में 323 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया, जो सालाना आधार पर 50.93 फीसदी अधिक है. कंपनी का कुल राजस्व 2,404 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 1,701 करोड़ रुपये से 41.32 फीसदी अधिक है.
Reliance Industry
रिलायंस रिटेल ने उन छात्रों को लक्ष्य करते हुए एक नया लैपटॉप लॉन्च किया है जो स्मार्ट क्षमताओं वाले किफायती लैपटॉप की तलाश में हैं. Jio ने अब 16,499 रुपये में एक नया JioBook लैपटॉप लॉन्च किया है. JioBook JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो Android पर आधारित है.
SBI
भारत के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने 31 जुलाई को 15 साल की अवधि के साथ 7.54 फीसदी की कूपन दर पर इंफ्रास्ट्रक्चर बांड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए.
EaseMyTrip
EaseMyTrip ऑल स्टॉक डील में गाइडलाइन, ट्रिपशॉप और डूक में से प्रत्येक में 51 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए तैयार है.