/financial-express-hindi/media/post_banners/d46jdfmfS0cn5ZkzvOQa.jpg)
Trending Stocks Today: वोलेटाइल मार्केट में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 अगस्त को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Reliance Industries, Jio Financial Services, APL Apollo Tubes, HFCL, Gokaldas Exports, Jet Airways जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी ने मैनेजमेंट लेवल पर बदलाव किया है तो किसी की हाल ही में लिस्टिंग हुई है.
Reliance Industries, Jio Financial Services:
ऑयल-टू-टेलीकॉम समूह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने सोमवार को कंपनी के बोर्ड में निदेशक के रूप में अंबानी परिवार की तीसरी पीढ़ी को शामिल करने की घोषणा की. वहीं, कंपनी की वार्षिक आम बैठक में बोलते हुए, मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों से कहा कि वह अगले पांच वर्षों तक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बने रहेंगे.
APL Apollo Tubes
प्रमोटर कथित तौर पर ब्लॉक डील के माध्यम से 2.63 मिलियन शेयर या 0.85 फीसदी इक्विटी तक हिस्सेदारी बेचेंगे. मिनिमन प्राइस 1,595 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 4.3 फीसदी की छूट है.
Gokaldas Exports
अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों के माध्यम से, कंपनी ने 55 मिलियन डॉलर में एट्राको ग्रुप का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है. लेन-देन Q3-FY24 (अक्टूबर-दिसंबर 23) तक बंद होने की उम्मीद है
HFCL
कंपनी ने QIP के माध्यम से अपना धन जुटाने का कार्यक्रम शुरू किया है. फंड रेजिंग कमेटी ने क्यूआईपी के लिए न्यूनतम मूल्य 68.61 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी अपने विवेक से फ्लोर प्राइस पर 5 फीसदी से ज्यादा की छूट नहीं दे सकती है. ऑफर का इश्यू प्राइस तय करने के लिए बोर्ड 31 अगस्त, 2023 को बैठक करेगा.
Jet Airways
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल ने सोमवार को दिवालिया जेट एयरवेज के ऋणदाताओं को 350 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए जालान-कलरॉक कंसोर्टियम के लिए 30 सितंबर तक का समय बढ़ा दिया है.