scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे SBI, ITC Pfizer और GAIL समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
markets-pti-1-3

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 मई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में ……. जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का रिजल्ट आया है तो आज किसी का रिजल्ट आएगा.

State Bank of India

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए चौथी तिमाही में 18,343.25 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 9,993.76 करोड़ रुपये की तुलना में 83.5 फीसदी अधिक है. इसने चौथी तिमाही के दौरान 1,36,852.39 करोड़ रुपये की कुल टोटल इनकम की, जो Q4FY22 में 1,08,034.68 करोड़ रुपये से 26.7 फीसदी अधिक है.

ITC

Advertisment

ITC ने Q4FY23 के लिए सालाना आधार पर 23.4 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,175.48 करोड़ रुपये की प्रॉफिट दर्ज की. एक साल पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,195.69 करोड़ रुपये थी. बोर्ड ने 6.75 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 2.75 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड की भी सिफारिश की.

GAIL (INDIA)

गेल (इंडिया) ने वित्त वर्ष 2012 की इसी तिमाही में 3473.77 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में 81.5 फीसदी की गिरावट के साथ 642.74 करोड़ रुपये दर्ज किया.

Pfizer

अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने भारत में डॉक्टरों को आईसीयू में एंटीबायोटिक्स, मैग्नेक्स, ज़ोसिन, मैग्नामाइसिन इंजेक्शन और मैग्नेक्स फोर्ट का इस्तेमाल बंद करने की चेतावनी दी है. फार्मा कंपनी ने कहा कि उसने Astral SteriTech के मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक में अपनी नियमित पर्यावरण निगरानी के दौरान 'आउट-ऑफ-स्पेसिफिकेशंस' डेविएशन देखा.

Jubilant Foodworks

जुबिलेंट फूडवर्क्स सरकार के ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म पर डोमिनोज पिज्जा लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने कहा, "हम ओएनडीसी पर डोमिनोज़ लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. ग्राहक जहां कहीं भी हों, हम उन्हें डोमिनोज पिज्जा के साथ परोसना चाहते हैं.'

Bse Sensex Nifty Sensex