scorecardresearch

Stocks in News: फोकस में रहेंगे Wipro, Patanjali Foods और Bandhan Bank समेत ये शेयर, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
770da3c7-4e1a-4e65-9156-17d05e73bff3

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 जुलाई 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Wipro Federal Bank, Patanjali foods, Rail Vikas nigam और Bandhan Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी का रिजल्ट आया है तो आज किसी का रिजल्ट आएगा.

Wipro

आईटी प्रमुख विप्रो ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 2870.10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के 2563.60 करोड़ रुपये की तुलना में 12 फीसदी अधिक है.

Federal Bank

Advertisment

फेडरल बैंक ने वित्त वर्ष 2014 के लिए अपना राजकोषीय पहली तिमाही का मुनाफा 880.12 करोड़ रुपये बताया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 634.22 करोड़ रुपये से 38.8 फीसदी अधिक है. विश्लेषकों की नजर से फेडरल बैंक के नतीजे काफी बेहतर आए हैं.

Also Read: सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, PVR INOX ने 40% घटाए दाम, क्या है वजह?

Patanjali Foods

पतंजलि फूड्स के शेयर बेचने की पतंजलि आयुर्वेद की पेशकश को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए अलग रखे गए हिस्से को दो गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया. इसके अलावा, पतंजलि फूड्स ने अपने ओएफएस में ग्रीनशू विकल्प का प्रयोग नहीं करने और केवल 2.53 करोड़ शेयर या 7 फीसदी बेचने का फैसला किया.

Rail Vikas Nigam

रेल विकास निगम को ओडिशा राज्य में NH-53 के चंडीखोल-पारादीप खंड के 4 से 8 लेन के रिहैबिलिटेशन और अपडेशन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से पुरस्कार पत्र मिला. इस परियोजना के लिए कुल लागत 808.5 करोड़ रुपये है.

Also Read: Credit & Debit card PIN: डेबिट और क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड पर हैकर्स की होती है नजर, इन तरीकों को आजमाएं और रखें इसे सेफ 

Bandhan Bank

बंधन बैंक के शेयर फोकस में होंगे क्योंकि लेंडर्स 14 जुलाई को चालू वित्तीय वर्ष के लिए अपनी पहली तिमाही आय की घोषणा करने के लिए तैयार है.

CSB Bank

एफआईआई ओमर्स एडमिनिस्ट्रेशन कॉरपोरेशन ने 13 जुलाई को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से सीएसबी बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी. 20.89 लाख शेयर 295.02 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए, जबकि 15 लाख शेयर 295 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए.

Stock Market Wipro Sensex Bandhan Bank