/financial-express-hindi/media/post_banners/TwCbcxYxhM36sHssV5Yo.jpg)
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 24 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. एसजीएक्स निफ्टी ने संकेत दिया है कि आज भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों के हल्के पॉजिटिव नोट पर खुलने की संभावना है. वहीं, पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश रहे हैं तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज लिस्ट में ZEEL, Lemon Tree Hotels, HDFC Bank, Muthoot Finance, Axis Bank, Jindal Steel, Jindal Steel (Hisar), Sanofi India, TII, Titan जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी ने नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करके फंड जुटाने पर विचार कर रहा है.
ZEEL
जी एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ पुनीत गोयनका ने गुरुवार को अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी (Appellate Tribunal NCLAT) का रुख किया, जिसमें नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के आदेश को चुनौती दी गई थी. इसने फर्म के खिलाफ इंसोलवेंसी प्रोसीडिंग्स के लिए इंडसइंड बैंक की याचिका को स्वीकार कर लिया था. शेयर की कीमत गुरुवार को 10 फीसदी से अधिक गिर गई, लेकिन नुकसान 3.46 फीसदी कम हो गया.
HDFC Bank
HDFC Bank ने घोषणा की कि उसने एक डॉलर बांड बिक्री के जरिए $750 मिलियन जुटाए हैं. GIFT सिटी IFSC बैंकिंग यूनिट के माध्यम से काम करते हुए बैंक ने $750 मिलियन के सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स का इशू पूरा किया. इन नोटों को मूडीज रेटिंग सर्विसेज द्वारा Baa3 और S&P द्वारा BBB- रेटिंग दी गई है.
ChatGPT जैसी AI Technology रोमांचक, लेकिन इसमें जोखिम मौजूद: CAG
Muthoot Finance
कंपनी का बोर्ड निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) जारी करके फंड जुटाने पर विचार कर सकता है.
Axis Bank
लेंडर ने पिछले साल सिटीबैंक एनए से सिटीबैंक के इंडिया कंज्यूमर बिजनेस और सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) से एनबीएफसी कंज्यूमर बिजनेस को खरीदने की योजना की घोषणा की. बैंक का अनुमान है कि अधिग्रहण को 1 मार्च तक पूरा किया जा सकता है.
Titan
कंपनी की सहायक कंपनी, फेवरे लेउबा एजी (FLAG), टाइटन के बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर ऑपरेशन को कम करने की कोशिश करेगी. FLAG अपने ब्रांड "Favre Leuba" को एक संभावित खरीदार को बेचेगा.
Sanofi India
फर्म के बोर्ड ने 194 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड और 183 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के दूसरे डिविडेंड की सिफारिश की. कंपनी ने 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 44.8% की वृद्धि के साथ 130.8 करोड़ रुपये की एनुअल वृद्धि की भी घोषणा की.