scorecardresearch

Stocks Market: सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद, IT शेयरों ने बिगाड़ा मूड, INFY-TECHM टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 5 अंकों की तेजी रही है और यह 62,792.88 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18,599 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 5 अंकों की तेजी रही है और यह 62,792.88 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18,599 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार पर दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में फ्लैट कारोबार दिखा है. निफ्टी 18600 के नीचे बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्‍स भी हर निशान में बंद होने में कामयाब रहा है. आज के कारोबार में आईटी शेयरों ने बाजार का मूड खराब किया है. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया है. एफएमसीजी और मेटल्फा इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. हालांकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, फार्मा और रियल्टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 5 अंकों की तेजी रही है और यह 62,792.88 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 5 अंक बढ़कर 18,599 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्‍स 30 के 18 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, KOTAKBANK, TATAMOTORS, AXISBANK, MARUTI, BAJAJFINSV शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, TECHM, TCS, WIPRO, BHARTIARTL, HCLTECH शामिल हैं.


  • 15:29 (IST) 06 Jun 2023
    रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक शुरू

    भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक मंगलवार को शुरू हो गई. मौद्रिक नीति समिति की द्विमासिक बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि खुदरा मुद्रास्फीति के मोर्चे पर राहत मिलने के बाद रिजर्व बैंक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत दर रेपो को 6.5 फीसदी पर बनाए रखेगा. बैठक के नतीजों की घोषणा 8 जून को होगी.


  • 15:04 (IST) 06 Jun 2023
    बजाज फिनसर्व ने रिटेल क्षमताओं का किया विस्तार

    डाइवर्सिफाइड और टेक्‍नोलॉजी-संचालित फाइनेंशियल सर्विसेज ग्रुप बजाज फिनसर्व लिमिटेड ने बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड के तहत नया म्‍यूचुअल फंड बिजनेस लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने रिटेल फाइनेंशियल ऑफरिंग को और मजबूत करने का ऐलान किया है. बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड रिटेल और HNIs से लेकर संस्थानों तक अलग अलग इन्‍वेस्‍टर प्रोफाइल की जरूरतों को पूरा करने के लिए फिक्‍स्‍ड इनकम, हाइब्रिड और इक्विटी कैटेगरी में प्रोडक्‍ट्स का एक व्यापक सेट लॉन्च करेगा. बजाज फिनसर्व के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, संजीव बजाज ने कहा कि एसेट मैनेजमेंट की लॉन्चिंग हमारे रिटेल फ्रेंचाइजी को डाइवर्सिफाई करने में मदद करेगी.


  • 14:38 (IST) 06 Jun 2023
    भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था

    भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था के 2030 तक 6 गुना ग्रोथ के साथ 1 लाख करोड़ डॉलर का आंकड़ा छूने की संभावना है. गूगल, टेमासेक और बेन एंड कंपनी की मंगलवार को जारी संयुक्त रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि इसमें सबसे बड़ा योगदान ई-कॉमर्स क्षेत्र का होगा. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि भारत की इंटरनेट अर्थव्यवस्था 2022 में 155-175 अरब डॉलर के बीच थी.


  • 14:37 (IST) 06 Jun 2023
    होंडा की 2030 तक भारत में 5 एसयूवी उतारने की योजना

    जापान की वाहन कंपनी होंडा की भारत में 2030 तक एक पूर्ण इलेक्ट्रिक मॉडल सहित पांच नई एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल) पेश करने की योजना है. कंपनी ने मंगलवार को भारत में अपनी वैश्विक मध्यम आकार की एसयूवी एलिवेट का अनावरण किया. यह वाहन हुंडई की क्रेटा, किआ की सेल्टोस और मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा को टक्कर देगा.


  • 12:01 (IST) 06 Jun 2023
    IKIO IPO Open Today

    नोएडा बेस्‍ड एलईडी (LED) से जुड़ी सर्विसेज देने वाली कंपनी आईकियो लाइटिंग (IKIO Lighting) का आईपीओ आज खुल रहा है. यह आईपीओ 8 जून तक सब्‍सकिप्‍शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270 से 285 रुपये तय किया है. इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) और फ्रेश इक्विटी शेयर दोनों हैं. ब्रोकरेज हाउस इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं और सब्‍सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं.


  • 09:12 (IST) 06 Jun 2023
    IOC News

    इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और दो घरेलू इंजन विनिर्माता कंपनियां डीजल में पांच प्रतिशत एथनॉल के मिश्रण की संभावना पर काम कर रही हैं. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी आईओसी के निदेशक (शोध एवं विकास) एस एस वी रामकुमार ने कहा कि डीजल में एथनॉल मिश्रण का परीक्षण प्रयोगशाला में और दो इंजन विनिर्माताओं के शोध एवं विकास केंद्रों में चल रहा है.


  • 09:12 (IST) 06 Jun 2023
    Bank of Baroda News

    सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने आईसीसीडब्ल्यू सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर नकद निकासी कर सकता है. बीओबी ने बयान में कहा कि वह यूपीआई के जरिये एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है.


  • 09:11 (IST) 06 Jun 2023
    Coal India News

    सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बिक्री पेशकश (ओएफएस) के बाद इस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 फीसदी रह गई है. निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, सरकार को कोल इंडिया की 3न प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर 4,185 करोड़ रुपये मिले हैं.


  • 09:11 (IST) 06 Jun 2023
    State Bank of India News

    देश के सबसे बड़े लेंडर State Bank of India ने कहा कि निदेशक मंडल 9 जून को बैठक करेगा, ताकि वित्त वर्ष 2024 के दौरान डेट इंस्‍ट्रूमेंट्स (कैपिटल इंस्‍ट्रूमेंट्स सहित) जारी कर प्राइवट प्‍लेसमेंट बेसिस पर फंड जुटाने के लिए अनुमोदन प्राप्त करने पर विचार किया जा सके.


  • 09:10 (IST) 06 Jun 2023
    SBI Cards and Payment Services News

    राज्य द्वारा संचालित लेंडर्स के बोर्ड ने नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 3,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दे दी है. निजी प्लेसमेंट के आधार पर एक या एक से अधिक किश्तों में फंड जुटाना होगा.


  • 09:10 (IST) 06 Jun 2023
    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया ने कॉर्बन निरपेक्षता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए कंपनी के केंद्रों में 2 नए सोलर एनर्जी संयंत्रों पर काम शुरू कर दिया है. देश की प्रमुख वाहन कंपनी ने बयान में कहा कि ये 2 सोलर एनर्जी संयंत्र आर एंडडीकेंद्र, रोहतक में (1.85 मेगावॉट क्षमता) और मानेसर में (20 मेगावॉट क्षमता) वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में चालू हो जाएंगे. इसके साथ कंपनी की सभी सुविधाओं में कुल सौर ऊर्जा क्षमता 48.15 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी.


  • 09:10 (IST) 06 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 5 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने सोमवार को 700.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 5 जून 2023 को 1195.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:09 (IST) 06 Jun 2023
    क्रूड की कीमतों में तेजी

    ओपेक द्वारा प्रोडक्‍शन कट किए जाने के फैसले से कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी है. वहीं अमेरिकी कांग्रेस द्वारा डेट सीलिंग डील पारित करने के बाद क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.7 फीसदी बढ़कर 77.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचव गया. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 1.5 फीसदी बढ़कर 72.87 डॉलर प्रति बैरल हो गया.


  • 09:09 (IST) 06 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.18 फीसदी की गिरावट है. जबकि निक्‍केई 225 में 0.41 फीसदी बढ़त है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स फ्लैट दिख रहा है. हैंगसेंग में 1.06 फीसदी, ताइवान वेटेड में 0.30 फीसदी तो कोस्‍पी में 0.54 फीसदी बढ़त नज आ रही है. शंघाई कंपोजिट भी 0.18 फीसदी मजबूत हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo