/financial-express-hindi/media/post_banners/xa2u78riM94q3UksTyUf.jpg)
Best Stocks for June 2023: शेयर बाजार बुल रन पर सवार है, इस रैली में कुछ शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
Best Stocks to Buy in June 2023: घरेलू शेयर बाजार में शानदार रैली बनी हुई है. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार लगातार अपना हाई बना रहा है. 3 जुलाई को सेंसेक्स पहली बार 65000 के पार निकल गया और 65240 के हाई को टच किया. वहीं निफ्टी 19300 के पार निकलकर 19336 के हाई तक पहुंच गया. बाजार की रैली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते 3 महीने में सेंसेक्स और निफ्टी में 12 से 13 फीसदी तेजी आ चुकी है. बाजार की इस रैली में तकरीबन हर सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया है. फिलहाल एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार का आउटलुक मजबूत है और यह मोमेंटम हल्की फुल्की गिरावट के बीच जारी रहेगा. ऐसे में कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में पैसा लगाकर हाई रिटर्न हासिल करने का मौका है. ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने जून महीने में निवेश के लिए ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है.
Balaji Amines
रेटिंग: Buy
करंट प्राइस: 2316 रुपये
बॉइंग रेंज: 2300–2200 रुपये
स्टॉप लॉस: 2050 रुपये के नीचे
टारगेट: 2650 रुपये
अपसाइड: 18%
ड्यूरेशन: 2 महीना
ब्रोकरेज हाउस के अनुसार मैनेजमेंट का मानना है कि नए कमर्शियल प्लांट के चलते कंपनी का EBITDA मार्जिन सुधरकर Q1FY24 में 24-26% रह सकता है. वहीं FY26 तक रेवेन्यू गाइडेंस 4000 करोड़ टॉपलाइन को टच कर सकता है. स्टेंडअलोन बेसिस पर कंपनी फिलहाल डेटफ्री है. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 21% YoY और FY25 में 20% रह सकती है. वहीं EPS ग्रोथ FY24 में 24.15% और FY25 में 25.22% रह सकती है. शेयर अभी 156.19 रुपये के 15x FY25E अर्निंग पर ट्रेड कर रहा है.
Wockhardt Ltd.
रेटिंग: Buy
करंट प्राइस:235 रुपये .
बॉइंग रेंज: 230–210 रुपये
स्टॉप लॉस: 170 रुपये के नीचे
टारगेट: 320 रुपये
अपसाइड: 36%
ड्यूरेशन: 1 महीना
ब्रोकरेज के अनुसार लंबे समय तक गिरावट के बाद, स्टॉक को लंबी अवधि की एसेडिंग्र ट्रेंडलाइन के साथ सपोर्ट लेते हुए और एक बुलिश कैंडल के साथ महीने का अंत करते हुए देखा जा रहा है. जबकि प्रमुख संकेतक स्टोकेस्टिक ओवरसोल्ड जोन से ऊपर जा रहा है और RSI पिछले बॉटम्स से घूम रहा है, जो ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है. ऐसे में शेयर के 320 रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, 230-210 के लेवल पर खरीदारी करें.
Voltas Ltd.
रेटिंग: Buy
करंट प्राइस: 759.75 रुपये .
बॉइंग रेंज: 750-730 रुपये
स्टॉप लॉस: 640 रुपये के नीचे
टारगेट: 940 रुपये
अपसाइड: 24%
ड्यूरेशन: 3 महीना
अपने आलटाइम हाई से एक अच्छे रिट्रेसमेंट के बाद, स्टॉक को लगातार दूसरी बार पिछले टॉप के आसपास सपोर्ट लेते देखा जा रहा है. RSI को लंबी अवधि की एसेडिंग ट्रेंडलाइन के साथ सपोर्ट लेते हुए देखा जा रहा है, जो लगभग 750 के स्तर से पुलबैक का संकेत दे रहा है. वीकली RSI में भारी पॉजिटिव डायवर्जेंस 940 के लेवल की ओर वापसी का संकेत दे रहा है.
Supreme Petrochem
रेटिंग: Buy
करंट प्राइस: 445 रुपये
टारगेट: 538 रुपये
अपसाइड: 21%
ड्यूरेशन: 1 साल
कंपनी ने Q4FY23 में साल-दर-साल आधार पर फ्लैट वॉल्यूम और QoQ आधार पर 18% की मजबूत उछाल दर्ज की. यह ग्रोथ प्रमुख रूप से की एंड यूजर इंडस्ट्री, विशेष रूप से कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की मजबूत डिमांड के कारण हुई, जिसमें स्टॉकिंग जनवरी-मार्च अवधि के दौरान होती है. 3डी पैनलों और सैंडविच बोर्ड में ईपीएस के यूज एंड में बढ़ोतरी के साथ और पीएस में कंस्ट्रक्शन के लिए बढ़ते एप्लीकेशंस के साथ, इन्सुलेशन मजबूत और रेगुलर डिमांड मोमेंटम को लीड करेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)