scorecardresearch

Stocks to Buy: सिर्फ 1 महीने के लिए करना है निवेश, हर 1 लाख पर 18 हजार कमाने का मौका, यानी 18% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी दिखा सकते हैं.

Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शॉर्ट टर्म में अच्छी तेजी दिखा सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market Investment

Short Term Investment: कुछ शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं और चार्ट पर मजबूत हैं. (pixabay)

Stocks Tips for Short Term: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार की हालिया रैली में बहुत से स्‍टॉक ऐसे हैं, जो अब वैल्‍युएशन के लिहाज से महंगे दिख रहे हैं. वहीं बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और जियो पॉलिटिकल टेंशन के बाद भी सिर्फ 3 से 4 हफ्तों में 15 से 18 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में L&T Finance Holdings, DLF, Eclerx Services, Mahindra Holidays & Resorts India शामिल हैं.

Titan Company: हर बिजनेस में मजबूत ग्रोथ जारी, निवेश का सही मौका, 3795 रुपये तक जा सकता है ये मल्टीबैगर शेयर

Eclerx Services

Advertisment

CMP: 2160 रुपये
Buy Range: 2140-2098 रुपये
Stop loss: 1980 रुपये
Upside: 13%–17%

Eclerx Services ने वीकली चार्ट पर 1970 के लेवल के आस पास मिड टर्म राउंडेड बॉटम पैटर्न का मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है, जो पॉजिटव संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम पर हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली चार्ट पर शेयर हायर हाई लो पैटर्न स्‍थापित कर रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 2390-2480 का लेवल देखने को मिल सकता है.

Mahindra Holidays & Resorts India

CMP: 433 रुपये
Buy Range: 432-424 रुपये
Stop loss:402 रुपये
Upside: 12%–16%

Mahindra Holidays ने वीकली चार्ट पर 420-390 की रेंज से मजबूत बुलिश कैंडल के साथ कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम पर हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेड कर रहा है और लोअर बैंड पर इसे सपोर्ट है. अभी यह अपर बैंड की ओर मूव कर रहा है जो बुलिश मोमेंटम दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 480-495 का लेवल देखने को मिल सकता है.

Auto Stocks: फेस्टिव सीजन डिमांड से सेक्टर को मिलेगा बूस्ट, मुनाफे के लिए ऐसे बनाएं स्टॉक स्ट्रैटेजी

DLF Ltd.

CMP: 548 रुपये
Buy Range: 545-535 रुपये
Stop loss: 525 रुपये
Upside: 6%–10%

DLF के स्‍टॉक ने डेली चार्ट पर 543-514 की रेंज से कंसोलिडेशन जोन का सफलतापूर्वक ब्रेकआउट किया है. स्‍टॉक ने यह ब्रेकआउट हॉरिजोंटल रेजिस्‍टेंस 517 के ऊपर किया है और इस लेवल के आस पास बेस बना रहा है. प्रीवियस रेजिस्‍टेंस 517 अब इसके लिए मजबूत सपोर्ट का काम कर सकता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 570-595 का लेवल देखने को मिल सकता है.

L&T Finance Holdings

CMP: 137 रुपये
Buy Range: 137-134 रुपये
Stop loss:127 रुपये
Upside: 13%–18%

L&T Finance Holdings ने डेली चार्ट पर 136-117 के लेवल से कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम पर हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों, डेली SMA के मूविंग एवरेज से पार बना हुआ है जो अच्‍छे संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर में जल्‍द ही 153-160 का लेवल देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stock Market Investment