/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/18/RoAVYmYIHhbdGrgv0SNX.jpg)
Stocks Set to Rally : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. (Pixabay)
Stock to Buy For Short Term : अर्निंग सीजन अनुमान से कमजोर रहने, ग्लोबल लेवल पर डिमांड कमजोर रहने, जियोपॉलिटिकल टेंशन और रेट कट को लेकर अनिश्चितता के बीच भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स अपने पीक से करीब 12 फीसदी और निफ्टी करीब 13 फीसदी टूट चुका है. बाजार के 15 फीसदी तक की गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है. जब तक नए सिरे से बाजार को कोई पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर नहीं आता, तबतक यह वोलेटाइल रह सकता है. ऐसे में निवेशकों को किसी पॉजिटिव ट्रिगर मिलने के पहले स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच पर चलने की सलाह एक्सपर्ट दे रहे हैं. निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाना चाहिए.
अभी की बात करें तो बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 23 फीसदी रिटर्न (Stocks to Buy for Short Term) दे सकते हैं.
Thyrocare Technologies
CMP: 980 रुपये
Buy Range: 955-935 रुपये
Stop loss: 895 रुपये
Upside: 11% –16%
Thyrocare Tech ने नवंबर के पहले हफ्ते वीकली चार्ट पर 950 के लेवल पर राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो इसमें मिड टर्म में तेजी का संकेत देता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक ने ब्रेकआउट क्षेत्र में थ्रोबैक का अनुभव किया और बाउंसबैक किया है, जिससे पोस्टब्रेकआउट रैली जारी रहने की पुष्टि होती है. वीकली RSI स्ट्रेंथ इंडीकेटर रिफरेंस लाइन के पार बनी हुई है, जो पॉजिटिव है. शेयर जल्द ही 1046-1100 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Coforge Ltd.
CMP: 8091 रुपये
Buy Range: 7980-7820 रुपये
Stop loss: 7550 रुपये
Upside: 9% –13%
Coforge राइजिंग चैनल के भीतर ट्रेंड कर रहा है. इसे हाल ही में लोअर बैंड के पास सपोर्ट मिला है और अब यह चैनल के अपर बैंड की ओर बढ़ रहा है. शेयर प्रीवियस वीक की तुलना में हायर हाई और हायर लो पैटर्न बना रहा है, जो शेयर में अपट्रेंड का संकेत है. शेयर अपने प्रमुख शॉर्ट एंड मिड टर्म डेली मूविंग एवरेज (20, 50, 100, और 200-day) के पार है, जो पॉजिटिव है. वीकली RSI स्ट्रेंथ इंडीकेटर रिफरेंस लाइन के पार बनी हुई है, जो पॉजिटिव है. शेयर जल्द ही 8600-8900 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Dishman Carbogen Amcis
CMP: 215 रुपये
Buy Range: 205-200 रुपये
Stop loss: 187 रुपये
Upside: 16% –18%
Dishman Carbogen ने मजबूत बुलिश कैंडल के साथ वीकली चार्ट पर 207-160 के कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ था, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. यह वीकली अपर बोलिंगर बैंड के पार बंद हुआ है, जो शेयर में खरीदारी का सिग्नल है. वीकली RSI स्ट्रेंथ इंडीकेटर रिफरेंस लाइन के पार बनी हुई है, जो पॉजिटिव है. शेयर जल्द ही 235-240 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)