scorecardresearch

Stocks To Watch: आज Adani Green Energy, J&K Bank, Vodafone Idea, L&T, Premier Energies सहित फोकस में रहेंगे ये स्‍टॉक

Stocks to watch today, January 15: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है, क्योंकि GIFT Nifty 40 अंक बढ़कर 23,304 पर पहुंच गया है. ऐसे में आज Adani Green Energy, Vodafone Idea, L&T सहित इन स्‍टॉक का फोकस में रहने का अनुमान है.

Stocks to watch today, January 15: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है, क्योंकि GIFT Nifty 40 अंक बढ़कर 23,304 पर पहुंच गया है. ऐसे में आज Adani Green Energy, Vodafone Idea, L&T सहित इन स्‍टॉक का फोकस में रहने का अनुमान है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock in News : आज कौन-कौन से स्टॉक के फोकस में रहने का अनुमान है, यहां डिटेल देख सकते हैं. Photograph: (Pixabay)

Stocks to watch on January 15: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है, क्योंकि GIFT Nifty 40 अंक बढ़कर 23,304 पर पहुंच गया है. ऐसे में आज फोकस में रहने वाले संभावित स्टॉक की डिटेल यहां एक नजर देख सकते हैं.

GIFT निफ्टी 23,304 पर 40 अंक या 0.17% हाई ट्रेड कर रहा था, जो घरेलू सूचकांकों NSE निफ्टी 50 और BSE सेंसेक्स की अच्छी ओपनिंग का संकेत देता है. मंगलवार को NSE निफ्टी 50 ने 23,176.05 पर 90 अंक या 0.39% की बढ़त के साथ क्लोज हुआ, जबकि BSE सेंसेक्स 76,499.63 पर 169.62 अंक या 0.22% चढ़ा. 

Advertisment

आज फोकस में रहेंगे ये स्टॉक

अडानी ग्रीन एनर्जी

अडानी ग्रीन एनर्जी की सहायक कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी एट लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में अपने विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के 57.2 मेगावाट विंड पावर घटक का संचालन शुरू किया है.

J&K बैंक

SEBI ने J&K बैंक को उसके MD और CEO की नियुक्ति के खुलासे में नियमों का पालन न करने के लिए प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है. यह खुलासा 25 दिसंबर, 2024 को निर्धारित समय सीमा से 1 घंटा 40 मिनट की देरी से किया गया था.

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया ने HCL सॉफ़्टवेयर के साथ साझेदारी की है ताकि अपने 4G और 5G नेटवर्क को अधिक कुशल बनाया जा सके.

L&T

लार्सन एंड टुब्रो ने चेन्नई के निकट कत्तुपल्ली शिपयार्ड से भारतीय नौसेना के लिए दूसरा बहुउद्देशीय पोत लॉन्च किया है, जिसका नाम INS उत्कर्ष रखा गया है.

शॉपर्स स्टॉप

शॉपर्स स्टॉप ने अपने वित्तीय तीसरे तिमाही के लाभ में ₹52.23 करोड़ की वृद्धि की सूचना दी है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में ₹36.85 करोड़ से 41.74% अधिक है.

IRFC

भारतीय रेलवे वित्त निगम ने झारखंड के लेटहर जिले में बंहारदीह कोयला ब्लॉक के विकास के लिए ₹3,167 करोड़ का वित्तपोषण करने में सबसे कम बोलीदाता (L1) बनकर उभरा है.

ऑलकार्गो गती

कंपनी ने दिसंबर 2024 में कुल 113 किलोटन का वॉल्यूम रिपोर्ट किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 8% वृद्धि दर्शाता है.

प्रीमियर एनर्जीज

प्रिमियर एनर्जीज ने कहा कि उसकी सहायक कंपनियों को ₹1,460 करोड़ के आदेश मिले हैं, जिनमें सौर मॉड्यूल और सौर सेल शामिल हैं.

Stock Market