scorecardresearch

2023: इस साल स्मॉलकैप का दिखा दम, 70 से अधिक शेयरों ने 100% से ज्यादा दिया रिटर्न, क्या है इसकी वजह

Stocks with 100% return this year: साल 2023 स्टॉक मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा है. इस साल सेंसेक्स पहली बार 67500 के पार गया तो निफ्टी भी 20000 के करीब पहुंच गया.

Stocks with 100% return this year: साल 2023 स्टॉक मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा है. इस साल सेंसेक्स पहली बार 67500 के पार गया तो निफ्टी भी 20000 के करीब पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock-markets-1200

Stocks with 100% return this year: इस साल कम से कम 70 ऐसे स्मालकैप शेयर हैं, जिनमें 7 महीनों में 100 फीसदी से 424 फीसदी तक तेजी आई है.

Stocks with 100% return this year: साल 2023 स्टॉक मार्केट के लिए बेहद शानदार रहा है. इस साल सेंसेक्स पहली बार 67500 के पार गया तो निफ्टी भी 20000 के करीब पहुंच गया. बाजार की इस साल की तेजी में स्मालकैप शेयरों ने आउटपरफॉर्म किया है. कम से कम 70 ऐसे स्मालकैप शेयर हैं, जिनमें 7 महीनों में 100 फीसदी से 424 फीसदी तक तेजी आई है. देश की अर्थव्यवस्था और बाजार को लेकर अनुमान बेहतर हैं. ऐसे में निवेशक भारत की ग्रोथ स्टोरी पर भरोसा कर मिडकैप और स्मालकैप शेयरों पर जमकर दांव लगा रहे हैं.

इस साल सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

साल 2023 की बात करें तो सेंसेक्स में 4542 अंकों या 7.46 फीसदी बढ़त रही है. निफ्टी में 1330 अंकों या 7.35 फीसदी की बढ़त रही है. इस दौरान BSE500 इंडेक्स में 2473 अंकों या 10 फीसदी, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 6125 अंकों या 24 फीसदी की तेजी रही है. वहीं बीएसई स्मालकैप इंडेक्स 1025 अंक या 4 फीसदी मजबूत हुआ है. स्मालकैप इंडेक्स में 765 शेयर इस साल ग्रीन में हैं तो 190 लाल निशान में.

सेक्टर वाइज

Advertisment

बैंक निफ्टी इस साल 1425.35 अंक या 3.3 फीसदी और निफ्टी आईटी इंडेक्स 2909 अंक या 10 फीसदी बढ़ा है. बीएसई कंज्यूमर गुड़स इंडेक्स में 10 फीसदी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में -1.27 फीसदी गिरावट, बीएसई PSU इंडेक्स में 4 फीसदी, आटो इंडेक्स में 10 फीसदी तेजी रही है. मेटल इंडेक्स में -6.01 फीसदी गिरावट, OILGAS में -10.86 गिरावट रही है.

200 से 424 फीसदी रिटर्न वाले स्‍टॉक

जय बालाजी इंडस्‍ट्रीज: 424%
Zen टेक्‍नोलॉजीज: 353%
Jupiter Wagons: 293%
टीटागढ़ रेल: 267%
जिंदल शा: 248%
पटेल इंजीनियरिंग: 227%
Genus Power: 221%
Aurionpro Sol: 210%
DDev Plastiks: 201%

Also Read: क्या आप भी टॉप परफॉर्मिंग म्यूचुअल फंड में ही करना चाहते हैं निवेश, फिर से सोच लें, कितनी सही है ये स्ट्रैटेजी

150 से 200 फीसदी रिटर्न वाले स्‍टॉक

जेबीएम ऑटो: 192%
अपार इंडस्‍ट्रीज: 177%
GE T&D India: 174%
रामकृष्‍ण फोर्जिंग: 172%
Lloyds इंजीनियरिंग: 166%
केयंस टेक: 165%
न्‍यूक्लियस सॉफ्टवेयर: 164%
प्रीसीशन: 163%
Texmaco Rail: 162%
HBL पावर सिस्‍टम: 161%
WPIL: 161%
Banco Products: 157%
Kirl. Brothers: 156%
फोर्स मोटर्स: 153%
जेनसार टेक: 151%
द अनूप इंजीनियरिंग: 150%
ऑलेक्‍ट्रा: 150%
एक्‍शन कंस्‍ट्रक्‍शन: 150%

Also Read: Senior Citizen FD: सीनियर सिटिजंस एफडी पर 8% तक मिल रहा है सालाना रिटर्न, बैंक क्‍यों देते हैं ज्‍यादा ब्‍याज, क्‍या हैं बेनेफिट

100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न वाले अन्‍य स्‍टॉक्‍स

मिस्‍टर बेक्‍टर्स: 148%
एलीकॉन इंजीनियरिंग: 147%
मझगांव डॉक 139%
Ashapura Minech: 138%
PTC इंडस्‍ट्रीज: 136%
Suzlon Energy: 135%
HPL इलेक्ट्रिक: 133%
वारी रीन्‍यूवेबल: 133%
टेक्‍नोक्रॉफ्ट इंडस्‍ट्रीज: 133%
Sarda Energy: 132%

इनके अलावा सेंटम इलेक्‍ट्रॉन, संघवी मूवर्स, हिमाद्री स्‍पेशल, न्‍यूजेन सॉफ्टवेयर, थंगामाइल ज्‍वैलर्स, मन इंडस्‍ट्रीज, न्‍यूलैंड लैब, TARC, डाटा पैटर्न, AGI Greenpac, लॉयड मेटल्‍स, TD पावर सिस्‍टम, प्रकाश इंडस्‍ट्रीज, रेप्रो इंडिया, सफारी इंडस्‍ट्रीज, रेटगेन ट्रैवल, Schneider Elect, वीनस पाइप्‍स, पावर मेक प्रोजेक्‍ट, साइंट, अतुज ऑटो, गोकलदास एक्‍सपोर्ट, TRIL, Vesuvius India, ऊषा मार्टिन, शक्ति पंप, ION एक्‍सचेंज, डाटा मैटिक्‍स, मन इंफ्रा, NCC, पर्ल ग्‍लोबल, एशियन एनर्जी, Tanfac Ind, रेल विकास निगम, फिनोलेक्‍स केबल्‍स, CPCL के शेयरों ने भी 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है.

Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Small Cap Stocks