/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VraaxIL2x636Yne7LPa7.jpg)
Best Stocks to Buy: एक्सपर्ट अभी सिर्फ फंडामेंटली मजबूत और क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलाह दे रहे हैं. (pixabay)
Stocks to Buy: शेयर बाजार अपने आलटाइम हाई पर पहुंचने के बाद लगातार वोलेटाइल है. बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. वैल्युएशन के लिहाज से बाजार अभी भी कुछ महंगा दिख रहा है. ऐसे में आगे भी कुछ और करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है. एक्सपर्ट अभी सिर्फ फंडामेंटली मजबूत और क्वालिटी शेयरों में निवेश की सलजाह दे रहे हैं. ऐसे में बाजार में निवेश का एक बेहतर तरीका यह हो सकता है कि मजबूत फंडामेंटल वाले उन शेयरों में पैसे लगाएं जो वैल्युएशन के लिहाज से भी आकर्षक दिख रहे हैं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउस के हवाले से ऐसे 4 शेयर चुनें हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये से भी कम है. इनमें आगे बेहतर रिटर्न मिलने की गुंजाइश है.
South Indian Bank
ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और 28 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 24 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए जून तिमाही बेहद मजबूत रही है. नेट प्रॉफिट 75 फीसदी बढ़कर 202 करोड़ रुपये हो गया है. बैंक का ग्रॉस NPA 74 बेसिस प्वॉइंट कम हुआ है. जबकि नेट NPA 102 बेसिस प्वॉइंट कम हुआ है. इंटरेस्ट इनकम 33.87 फीसदी बढ़ गया है.
JFSL: मुकेश अंबानी की कंपनी को नहीं रास आ रही लिस्टिंग! लगातार तीसरे दिन 5% लोअर सर्किट, क्या है शेयर का भविष्य
Motherson Wiring
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Motherson Sumi Wiring (MSWIL) में निवेश की सलाह दी है और 70 रुपये का टारगेट दिया है. शेयर का करंट प्राइस 54 रुपये है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी की एनुअल रिपोर्ट से साफ है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिफिकेशन के ट्रेंड, स्थानीयकरण और ROCE को 40% (FY23 में 42.7% प्री-टैक्स) बनाए रखने पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इसने क्षमता विस्तार और R&D पहल के लिए लगातार सक्रिय अप्रोच अपनाया है और इस साल 3 नई सुविधाएं जोड़ी हैं, जिनके वित्त वर्ष 24 में ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन तक पहुंचने की उम्मीद है.
Zomato
ब्रोकरेज हाउस जियोजीत ने ZOMATO में निवेश की सलाह दी है और 114 रुपये का टारगेट दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने ZOMATO में निवेश की सलाह दी है और 110 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 92 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस भारत में अभी भी शुरूआती स्टेज में है, ऐसे में इस सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं हैं. इसका फायदा ZOMATO जैसे ऐप बेस्ड फूड डिलिवरी कंपनियों को होगा, क्योंकि कंपनी इस सेक्टर में डॉमिनेंट पोजिशन पर है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23-25 के दौरान एडजस्टेड रेवेन्यू CAGR 43% रह सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि 4QFY24 तक कंपनी का EBITDA पॉजिटिव हो जाएगा. कंपनी 5% EBITDA मार्जिन FY25 में दिखा सकती है.
CESC
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने CESC में निवेश की सलाह दी है और 100 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का Q1FY24 में PAT ग्रोथ 23% YoY रही है. स्टैंडअलोन लेवल पर पावर डिमांड ग्रोथ 7.5% रहा जबकि T&D लॉस 7.5% पर रहा. मर्चेंट प्राइस से धारीवाल इंफ्रा और क्रिसेंट पावर की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होने में मदद मिली है. जबकि नोएडा से प्रॉफिटेबिलिटी का ट्रेंड जारी है. महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी 3 राजस्थान DFs पॉजिटिव हो गए हैं और कंबाइंड PAT जून तिमाही में 17 करोड़ रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6 करोड़ था. आने वाले कुछ सालों में PAT में और सुधार होने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)