scorecardresearch

IPO Week: सब्‍सक्रिप्‍शन हो या ग्रे मार्केट प्रीमियम, Tata Tech सबसे आगे, IREDA सहित अन्‍य 4 आईपीओ का क्‍या है हाल

Tata Tech GMP: जिन 5 कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते लॉन्‍च हुए हैं, उनमें ग्रे मार्केट में सबसे ज्‍यादा क्रेज Tata Technologies का है. (pixabay)

Tata Tech GMP: जिन 5 कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते लॉन्‍च हुए हैं, उनमें ग्रे मार्केट में सबसे ज्‍यादा क्रेज Tata Technologies का है. (pixabay)

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Indegene ipo set to give high return on listing

IPO Alert: जिन 5 कंपनियों के आईपीओ इस हफ्ते लॉन्‍च हुए हैं, उनमें ग्रे मार्केट में सबसे ज्‍यादा क्रेज Tata Technologies का है.

IPO GMP/Subscription: यह हफ्ता आईपीओ वीक कहा जा रहा है. इस हफ्ते एक नहीं दो नही बल्कि 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हुए हैं. इनमें एक आईपीओ आज बंद हुआ, जबकि बाकी 4 में कल यानी 24 नवंबर को सब्‍सक्रिप्‍शन का आखिरी मौका होगा. फिलहाल जिन 5 कंपनियों के आईपीओ लॉन्‍च हुए हैं, उनमें ग्रे मार्केट में सबसे ज्‍यादा क्रेज Tata Technologies का दिख रहा है. वहीं इस आईपीओ का सबक्रिप्‍शन भी आखिरी दिन तक सबसे ज्‍यादा रहने की उम्‍मीद है. हालांकि IREDA का आईपीओ भी अपने आखिरी दिन 38 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं गांधार ऑयल भी इस मामले में मजबूत टक्‍कर दे रहा है. 

Tata Technologies IPO

ग्रे मार्केट प्रीमियम: Tata Technologies के आईपीओ का जीएमपी 375 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 500 रुपये के लिहाज से 75% प्रीमियम है. 

Advertisment

सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस: Tata Technologies का आईपीओ दूसरे दिन तक 15 गुना से ज्‍यादा सब्‍सक्राइब हुआ है. इसमें क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 8.55 गुना भरा है. एनआईआई के लिए रिजर्न हिस्‍सा 31.19 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 11.56 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 2.47 गुना और अन्‍य का हिस्‍सा 20.48 गुना भरा है. 

IREDA IPO

ग्रे मार्केट प्रीमियम: IREDA के आईपीओ का जीएमपी 9 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 32 रुपये के लिहाज से 28% प्रीमियम है.

सब्‍सक्रिप्‍शन: IREDA का आईपीओ अपने तीसरे और आखिरी दिन ओवरआल 38.80 गुना भर गया. इसमें क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 104.57 गुना भरा है. एनआईआई के लिए रिजर्न हिस्‍सा 24.16 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 7.73 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 9.80 गुना भरा है.

Flair Writing IPO

ग्रे मार्केट प्रीमियम: Flair Writing के आईपीओ का जीएमपी 60 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 304 रुपये के लिहाज से 20% प्रीमियम है.

सब्‍सक्रिप्‍शन: फ्लेयर राइटिंग के आईपीओ को दूसरे दिन 6.11 गुना बोली मिली है. आईपीओ के तहत 1,44,13,188 शेयरों की पेशकश की गयी है. इसके मुकाबले 8,80,71,669 शेयरों के लिये बोलियां आई हैं. एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्‍सा 10.04 गुना, जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 7.14 गुना भरा है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍सा 1.36 गुना भरा है. 

Gandhar Oil IPO

ग्रे मार्केट प्रीमियम: Gandhar Oil के आईपीओ का जीएमपी 70 रुपये पर पहुंच गया है. यह अपर प्राइस बैंड 169 रुपये के लिहाज से 41% प्रीमियम है.

सब्‍सक्रिप्‍शन: गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आईपीओ बोली के दूसरे दिन 15.25 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 2,12,43,940 शेयरों की पेशकश की गयी है. इसके मुकाबले 32,39,33,896 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्‍से को 26.23 गुना बोली मिली. वहीं रिटेल निवेशकों के रिजर्व हिस्‍से को 17.24 गुना और क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍से को 3.14 गुना बोली मिली. 

Fedbank Financial Services IPO

ग्रे मार्केट प्रीमियम: Fedbank Financial के आईपीओ का जीएमपी 5 रुपये पर है. यह अपर प्राइस बैंड 140 रुपये के लिहाज से 4% प्रीमियम है.

सब्‍सक्रिप्‍शन: Fedbank Financial के आईपीओ बोली के दूसरे दिन 92% फीसदी ही सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. एनआईआई के लिए रिजर्व हिस्‍से को 0.54 फीसदी बोली मिली. वहीं रिटेल निवेशकों के रिजर्व हिस्‍से को 1.30 गुना और क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए रिजर्व हिस्‍से को 0.56 फीसदी बोली मिली. जबकि कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 0.79 फीसदी ही भरा है.

stock markat investment Ipo