scorecardresearch

Short Term Stock Strategy: सिर्फ 30 दिनों में चाहते हैं 10 से 18% रिटर्न, ये शेयर पूरा कर सकते हैं टारगेट

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Short Term Stock Strategy: सिर्फ 30 दिनों में चाहते हैं 10 से 18% रिटर्न, ये शेयर पूरा कर सकते हैं टारगेट

Short Term Stocks: शेयर बाजार में अनिश्चितता कायम है, जिससे बिकवाली का दबाव है.

Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में अनिश्चितता अभी भी कायम है, जिसके चलते बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. ग्‍लोबल एजेंसियां मंदी की आशंका जता रही हैं. महंगाई अभी भी हाई लेवल पर है, जिसके चलते यूएस फेड एक और रेट हाइक के लिए तैयार है. इस बार दरों में बढ़ोतरी में उम्‍मीद से ज्‍यादा हो सकती है. ऐसे में बाजारों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. बाजार में अगर तेजी आ भी रही है तो अगले ही दिन बिकवाली आ जा रही है. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Sumitomo Chemical India, Cipla Limited, Bharat Dynamics Limited जैसे शेयर शामिल हैं.

Sumitomo Chemical India

CMP: 526 रु
Buy Range: 520-510 रु
Stop loss: 490 रु
Upside: 10%-15%

डेली टाइम फ्रेम पर शेयर ने 518 रुपये के लेवल से कप एंड हैंडल ट्रेंड कार ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पारी बना हुआ है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 565-590 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Advertisment

Stocks in News: Adani Power, ACC, Ambuja Cements, Tata Power, REC जैसे शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में उठाएं फायदा

Cipla Limited

CMP: 1044 रु
Buy Range: 1040-1020 रु
Stop loss: 995 रु
Upside: 7% -11%

वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 1100-1145 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Bharat Dynamics Limited

CMP: 929 रु
Buy Range: 925-907 रु
Stop loss: 845 रु
Upside: 15% –18%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 907 रुपये के लेवल से एसेंडिंग ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50 और 100 डे SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 1055-1085 रुपये का लेवल दिखा सकता है.

Voltas Limited (Future)

CMP: 913.8 रु
Sell Range: 915-933 रु
Stop loss: 970 रु
Downside: 10% –13%

वीकली चार्ट पर शेयर ने 932 के लेवल से हेड एंड सोल्‍जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है जो डाउनसाइड ट्रेंड दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो सेलिंग प्रेशर बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के नीचे बना हुआ है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बियरिश मोड में है. शेयर अगले कुछ दिनों में 835-805 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.

Stock Tips Stock Market Investment