scorecardresearch

Best Stocks To Buy: Sun Pharma, Hindalco, KEC 3 से 4 हफ्ते में कराएंगे कमाई! चेक करें CMP, SL और टारगेट

अगर आप 1 महीने में बाजार में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हैं, जिन पर नजर रख सकते हैं. बेहतर सेंटीमेंट के चलते इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी आ सकती है.

अगर आप 1 महीने में बाजार में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हैं, जिन पर नजर रख सकते हैं. बेहतर सेंटीमेंट के चलते इनमें 3 से 4 हफ्ते में अच्छी तेजी आ सकती है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Stocks To Buy: Sun Pharma, Hindalco, KEC 3 से 4 हफ्ते में कराएंगे कमाई! चेक करें CMP, SL और टारगेट

बजट 2022 के बाद शेयर बाजार एक बार फिर वोलेटाइल दिख रहा है. (image: pixabay)

Top Stocks to Invest for Short Term: बजट के बाद शेयर बाजार एक बार फिर वोलेटाइल दिख रहा है. बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है. वैसे बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक बेहतर है, लेकिन शॉर्ट टर्म में दबाव दिख सकता है. ऐसे में बहुत से निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच पर चल रहे हें. अगर आप भी 1 महीने में बाजार में पैसे लगाकर कमाई करने की सोच रहे हैं तो कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हैं, जिन पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे ही कुछ टेक्निकल पिक की जानकारी दी है, जिनमें 3 से 4 हफ्तों में तेजी या गिरावट आ सकती है. इनमें KEC International Limited, Dwarikesh Sugar Industries Limited, Hindalco Industries Limited और Sun Pharmaceutical Industries शामिल हैं.

KEC International

CMP: 526 रुपये
बॉय रेंज: 526-516 रुपये
स्टॉप लॉस: 485 रुपये
अपसाइड: 10%-15%

Advertisment

वीकली चार्ट पर स्टॉक ने कई साल का मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन 500 के लेपवल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. वीकली चार्ट पर शेयर ने हायर टॉप्स एंड हायर बॉटम की सीरीज बनाई है, जो बुलिश सेंटीमेंट है. स्टॉक में अपने 50 और 100 डे SMA जोन से बॉइंग मोमेंअम बना हुआ है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 576-600 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Dwarikesh Sugar Industries

CMP: 98 रुपये
बॉय रेंज: 98-94 रुपये
स्टॉप लॉस: 87 रुपये
अपसाइड: 13%-20%

स्टॉक में मजबूत अपसाइड मोमेंअम बना है. डेली चार्ट पर हायर टॉप्स एंड हायर बॉटम की सीरीज से शेयर में बुलिश सेंटीमेंट के संकेत हैं. वीकली चार्ट पर स्टॉक अर्लियर ब्रेकआउट जोन 87 का लेवल मैनेज करने में कामयाब रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 108-115 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Hindalco Industries

CMP: 525 रुपये
बॉय रेंज: 520-510 रुपये
स्टॉप लॉस: 487 रुपये
अपसाइड: 8%-11%

स्टॉक में मजबूत अपसाइड मोमेंटम बना है. स्टॉक ने क्लोजिंग बेसिस पर अपने 3 हफ्ते के रेजिस्टेंस जोन को ब्रेक किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 555-570 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

Sun Pharma

CMP: 893 रुपये
बॉय रेंज: 893-877 रुपये
स्टॉप लॉस: 855 रुपये
अपसाइड: 7%-10%

वीकली चार्ट पर स्टॉक अपने 3 से 5 महीने के कंसोलिडेशन जोन (865-735) से बाहर निकलने में कामयाब रहा है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जिससे संकेत हैं कि पार्टिसिपेशन बढ़ रहा है. स्टॉक अभी अपने 20, 50 और 100 डे SMA सपोर्ट जोन के पास ट्रेड कर रहा है, जो इसमें बुलिश सेंटीमेंट को दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI और मोमेंटम इंडीकेटर दोनों बुलिश मोड में हैं. आगे शेयर में 945-970 रुपये तक की मजबूती देखने को मिल सकती है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Investment Portfolio Sugar Stocks Hindalco Industries Stock Market Investment Sun Pharma