scorecardresearch

Stock Tips: 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख रु पर मिल सकता है 20 हजार रु तक फायदा, इन 4 शयरों में आने वाला है उछाल

Short Term Investment: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

Short Term Investment: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks Investment

Stocks to Buy: बाजार की रिकॉर्ड तेजी में अब बहुत से शेयर भी महंग दिख रहे हैं.

Stocks Idea For Short Term: शेयर बाजार अपने आलटाइम हाई पर है. पिछले कुछ दिनों से यह एक के बाद एक रिकॉर्ड हाई बना रहा है. इस तेजी में बहुत से शेयर अब महंगे दिख रहे हैं. एक्सपर्ट भी निवेशकों से अभी सिर्फ क्वालिटी और सही वैल्युएशन वाले स्टॉक में पैसे लगाने की सलाह दे रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयर शॉर्ट टर्म के लिए खोज रहे हैं तो अच्छा मौका है. कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं. उनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में हाई डबल डिजिट में रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 4 शेयरों की लिस्ट दी है. इनमें Sun Pharma, M&M, GPIL और RBL BANK शामिल हैं. इनमें अगले 3 से 4 हफ्ते में 20 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान है.

Sun Pharma

CMP: 1051 रुपये
Buy Range: 1040-1020 रुपये
Stop loss: 985 रुपये
Upside: 9%–12%

Advertisment

वीकली चार्ट पर Sun Pharma ने 1030 के लेवल के पार डाउन स्‍लोपिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर हायर टॉपस्‍ एंड हायर बॉटम की सीरीज बना रहा है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम में है. शेयर 1 महीने के अंदर 1120-1158 का लेवल टच कर सकता है.

2023 में अबतक 11500 करोड़ के सिर्फ 11 आईपीओ, 2022 में 40 कंपनियों ने जुटाए थे 59302 करोड़, रिकॉर्ड रैली में क्‍यों है ये हाल?

M&M

CMP: 1456 रुपये
Buy Range: 1455-1427 रुपये
Stop loss: 1365 रुपये
Upside: 10% –13%

वीकली चार्ट पर M&M ने 1400 के लेवल के पार (1400-1100) हॉरिजोंटल कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. डेली, वीकली और मंथली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और बॉय सिग्‍नल दे रहा है. शेयर 1 महीने के अंदर 1590-1630 का लेवल टच कर सकता है.

GODAWARI POWER AND ISPAT

CMP: 529 रुपये
Buy Range: 500-490 रुपये
Stop loss: 460 रुपये
Upside: 14%–18%

GPIL ने वीकली चार्ट पर 485 के लेवल के पार हॉरिजोंटल चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की मूविंग एवरेज से पार ट्रेड कर रहा है. यह शेयर को लेकर पॉजिटिव संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और बॉय सिग्‍नल दे रहा है. शेयर 1 महीने के अंदर 565-585 का लेवल टच कर सकता है.

Stocks to Buy: जून 2023 में निवेश के लिए 4 बेस्‍ट स्‍टॉक, अभी लगाएं पैसा तो मिल सकता है 36% तक रिटर्न

RBL BANK

CMP: 181 रुपये
Buy Range: 180-176 रुपये
Stop loss: 164 रुपये
Upside: 16%–20%

RBL BANK ने डेली चार्ट पर 175 का लेवल पार किया है और फ्लैग कांटनुएशन पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की मूविंग एवरेज से पार ट्रेड कर रहा है. यह शेयर को लेकर पॉजिटिव संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और बॉय सिग्‍नल दे रहा है. शेयर 1 महीने के अंदर 206-213 का लेवल टच कर सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Mahindra Mahindra Rbl Sun Pharma