/financial-express-hindi/media/post_banners/Y7tqcXGKqlhC9f2K8qym.jpg)
Trending Stocks: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 दिसंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Sun Pharma, Tech Mahindra, Dilip Buildcon, PNB Housing Finance, NDTV, Mastek, Phoenix Mills, CHD Chemicals, Arfin India, Sarveshwar Foods, Yes Bank, Jindal Steel & Power, Suryoday Small Finance Bank जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Sun Pharmaceutical Industries
सन फार्मा को हलोल संयंत्र के लिए USFDA से वार्निंग लेटर मिला है. वार्निंग लेटर में वर्तमान अच्छे निर्माण अभ्यास (cGMP) नियमों के उल्लंघन का उल्लेख है. USFDA द्वारा हलोल सुविधा को आयात अलर्ट के तहत रखा गया था.
Tech Mahindra
आईटी प्रमुख Tech Mahindra अपनी नीदरलैंड स्थित सहायक डायनाकॉमर्स होल्डिंग्स बीवी में अपनी पूरी हिस्सेदारी अपनी सहायक कंपनी कॉमविवा नीदरलैंड्स को लगभग 58 करोड़ रुपये में बेचेगी. सौदे के लिए समझौते पर जनवरी 2023 के पहले सप्ताह में हस्ताक्षर होने की उम्मीद है और लेनदेन लगभग उसी समय पूरा होने की उम्मीद है.
Dilip Buildcon
दिलीप बिल्डकॉन को तेलंगाना में 1,647 करोड़ रुपये की सड़क परियोजना का ऑर्डर मिला है. कंपनी को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से तेलंगाना में एक नई HAM परियोजना 'एनएच-563 के करीमनगर वारंगल खंड की 4-लेनिंग' के लिए स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर 1,647 करोड़ रुपये का है.
PNB Housing Finance
अफोर्डेबल हाउसिंग सेग्मेंट में अपने कस्टमर बेस को मजबूत करने के लिए होम फाइनेंसिंग प्लेयर PNB Housing Finance ने टियर II और टियर III शहरों सहित विभिन्न स्थानों में 'रोशनी' शाखाएं खोली हैं. अपनी किफायती होम लोन योजना 'रोशनी' के माध्यम से, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने हाउसिंग फॉर ऑल मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी जताया है.
NDTV
LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने NDTV में हिस्सेदारी 2.3 फीसदी घटाई है. LTS इन्वेस्टमेंट फंड ने ओपेन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से NDTVमें 2.32 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इसके साथ ही कंपनी में फंड की हिस्सेदारी पहले के 9.75 फीसदी से घटकर 7.42 फीसदी हो गई है.
Mastek
मास्टेक ने VolteoEdge में स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट किया है. VolteoEdge एक SaaS कंपनी है जिसके पास एक एंटरप्राइज-रेडी एज इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म है जो सुरक्षित IoT वर्कफ्लोज को सक्षम बनाता है और व्यावसायिक वर्कफ्लोज को स्मार्ट बनाता है.
Phoenix Mills
Phoenix Mills ने रिटेल डेवलपमेंट के लिए सूरत में 510 करोड़ रुपये में 7.22 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया. सहायक थॉथ मॉल और कमर्शियल रियल एस्टेट के माध्यम से लैंड अधिग्रहित किया गया.