scorecardresearch

सनफार्मा: 1700 करोड़ के बाय बैक को मंजूरी, शेयर धारकों के पास 15% रिटर्न पाने का मौका

सनफार्मा ने 1700 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक का एलान किया है.

सनफार्मा ने 1700 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक का एलान किया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
सनफार्मा: 1700 करोड़ के बाय बैक को मंजूरी, शेयर धारकों के पास 15% रिटर्न पाने का मौका

Sun Pharma board approved 1700 crore rupees share buyback plan, shareholder of sun pharma, सनफार्मा, pharma company, opportunity for 15% return in sun pharma stock सनफार्मा ने 1700 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक का एलान किया है.

Sun Pharma Borad Approved Share Buyback:  सनफार्मा ने 1700 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक का एलान किया है. सन फार्मा के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने इस बाय बैक को अपनी मंजूरी दे दी है. बाय बैक के तहत कंपनी शेयर धारकों से 4 करोड़ शेयर 425 रुपये के भाव पर खरीदेगी. यह मौजूदा भाव से 15.48 फीसदी ज्यादा भाव है. सोमवार को कंपनी का शेयर 368.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. फिलहाल निवेशकों के पास शेयर में 15 फीसदी का मुनाफा कमाने का मौका है.

शेयर में आई 7% तेजी

Advertisment

कंपनी बोर्ड द्वारा बाय बैक के एलान के बाद सनफार्मा के शेयरों में करीब 7 फीसदी तेजी आ गई है. शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 395 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाय बैक के तहत 4 करोड़ शेयरों की खरीद होगी. यह कंपनी के कुल शेयर का 1.67 फीसदी हिस्सा होगा. एक्सपर्ट का मानना है कि शेयरों में पिछले 1 साल के दौरान 100 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में बाय बैक के जरिए कंपनी शेयर धारकों को राहत दे रही है.

दिसंबर तिमाही में 26 फीसदी घटा था मुनाफा

दिसंबर तिमाही में सनफार्मा का मुनाफा 26.43 फीसदी घट गया था. इस दौरान कंपनी को करीब 914 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था. वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1242 करोड़ रुपये का रहा था. कंपनी द्वारा खर्च में बढ़ोत्तरी की वजह से मुनाफा प्रभावित हुआ. वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 8,038.65 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 7,656.71 करोड़ रुपये रहा था.

Sun Pharma