/financial-express-hindi/media/post_banners/SAtlFObJLahJWjZlILUJ.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/fgJlgJihOG21ooDH8JVV.jpg)
Sun Pharma Borad Approved Share Buyback: सनफार्मा ने 1700 करोड़ रुपये के शेयर बाय बैक का एलान किया है. सन फार्मा के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने इस बाय बैक को अपनी मंजूरी दे दी है. बाय बैक के तहत कंपनी शेयर धारकों से 4 करोड़ शेयर 425 रुपये के भाव पर खरीदेगी. यह मौजूदा भाव से 15.48 फीसदी ज्यादा भाव है. सोमवार को कंपनी का शेयर 368.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. फिलहाल निवेशकों के पास शेयर में 15 फीसदी का मुनाफा कमाने का मौका है.
शेयर में आई 7% तेजी
कंपनी बोर्ड द्वारा बाय बैक के एलान के बाद सनफार्मा के शेयरों में करीब 7 फीसदी तेजी आ गई है. शेयर करीब 7 फीसदी मजबूत होकर 395 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर बाय बैक के तहत 4 करोड़ शेयरों की खरीद होगी. यह कंपनी के कुल शेयर का 1.67 फीसदी हिस्सा होगा. एक्सपर्ट का मानना है कि शेयरों में पिछले 1 साल के दौरान 100 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में बाय बैक के जरिए कंपनी शेयर धारकों को राहत दे रही है.
दिसंबर तिमाही में 26 फीसदी घटा था मुनाफा
दिसंबर तिमाही में सनफार्मा का मुनाफा 26.43 फीसदी घट गया था. इस दौरान कंपनी को करीब 914 करोड़ रुपये का कंसो मुनाफा हुआ था. वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1242 करोड़ रुपये का रहा था. कंपनी द्वारा खर्च में बढ़ोत्तरी की वजह से मुनाफा प्रभावित हुआ. वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 8,038.65 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 7,656.71 करोड़ रुपये रहा था.