/financial-express-hindi/media/post_banners/505Z4WQMv8YnKxWvHm4e.jpg)
ऑफर के जरिए आप दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की वेबसाइट पर शॉपिंग कर 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. (Representative Image)
Super Saving Days Offer: अगर आप SBI के ग्राहक हैं और शॉपिंग करना चाहते हैं तो बैंक आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. बैंक के Super Saving Days ऑफर के जरिए आप दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की वेबसाइट पर शॉपिंग कर 20 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. यह ऑफर 4 फरवरी से 7 फरवरी तक के लिए है.
एसबीआई के इस ऑफर के तहत न सिर्फ आप चीजों की खरीदारी पर बचत कर सकते हैं बल्कि घूमने और वहां ठहरने पर भी बचत कर सकते हैं. जैसे कि Yatra के जरिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर बुकिंग पर 10 फीसदी की बचत हो सकती है. बैंक का यह ऑफर YONO App के जरिए उठाया जा सकता है. अगर आपके पास योनो ऐप नहीं है तो इसे प्लेस्टोर या ऐप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.
Super Saving Days Offer के तहत उपलब्ध ऑफर
- Amazon पर खरीदारी को लेकर 20 फीसदी की बचत.
- Samsung की वेबसाइट पर मोबाइल, टैबलेट और घड़ियों की खरीद पर 15 फीसदी बचत.
- Yatra के जरिए घरेलू उड़ानों की बुकिंग पर 10 फीसदी की बचत.
- Oyo पर होटल्स की बुकिंग पर YONO कोड के जरिए 50 फीसदी बचत.
- pepperfry पर फर्नीचर, लाइटिंग इत्यादि सामान खरीदने पर 7 फीसदी की अतिरिक्त बचत.
यह भी पढ़ें- ब्रांड वैल्यू के मामले में विराट कोहली सबसे आगे, फिल्मी सितारों को छोड़ा पीछे: रिपोर्ट
अमेजन 24-48 घंटे में भेज देगा मेल
अगर अमेजन से खरीदारी कर रहे हैं तो जो भी ऑर्डर योनो के जरिए कर रहे हैं, अमेजन उसकी कंफर्मेशन मेल ग्राहकों को 24-48 घंटे में भेजता है. अगर ऐसा कोई मेल ग्राहक को नहीं मिलता है तो इसका मतलब यह हुआ कि ऑर्डर योनो के जरिए नहीं हुआ है और ऐसी परिस्थिति में ग्राहक को कैशबैक नहीं मिलेगा.