/financial-express-hindi/media/post_banners/VgrAW1P5yToBMV3CQzvx.jpg)
The grey market premium of Heranba Industries shares is stable at Rs 200 or 32 per cent from the IPO price
Mrs Bectors Food Specialities IPO Allotment Today: मिस्टर बेक्टर्स फूड के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल हो गया है. मिस्टर बेक्टर्स फूड के 540 करोड़ के आईपीओ में निवेशकों का जोरदार रिस्पांस देखने को मिला था. आईपीओ अबतक साल 2020 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. यह आईपीओ अपने इश्यू साइज से 199 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ है. इस रिस्पांस को देखते हुए इसकी प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. फिलहाल अगर आपने भी आईपीओ में पैसा लगाया है तो यह चेक करना जरूरी है कि आपको शेयर मिला या नहीं.
कौन सा हिस्सा कितना सब्सक्राइब
मिस्टर बेक्टर्स फूड आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 286-288 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसका रिटेल पोर्सन 29.28 गुना सब्सक्राइब हुआ है, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 176.85 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 620.86 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीआ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए 50 फीसदी औा नॉन इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था.
ये भी पढ़ें: 25 सालों में इंफोसिस ने सबसे तेज तो RIL ने सबसे ज्यादा बढ़ाई निवेशकों की दौलत
कैसे चेक करें स्टेटस
विकल्प 1: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम मिस्टर बेक्टर्स फूड डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
विकल्प 2: रजिस्ट्रार के वेबसाइट पर
Link Intime India इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार Link Intime India है, जिसकी वेबसाइट पर जाना होगा.
वेबसाइट https://www.linkintime.co.in/IPO/public-issues.html है.
ड्रापडाउन में कंपनी का नाम मिस्टर बेक्टर्स फूड टाइप करें.
उसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
ब्रोकरेज ने सब्सक्राइब करने की दी थी सलाह
सैमको सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट निराली शाह के अनुसार निवेशक इसमें लिस्टिंग गेन का फायदा उठा सकते हैं. उनका कहना है कि मिस्टर बेक्टर्स फूड ‘इंग्लिश ओवन’ नाम से बेकरी प्रोडक्ट और ‘क्रेमिका’ नाम से कुकीज की बिक्री करती है. दोनों ब्रांड पॉपुलर हैं. नॉर्थ इंडिया में दोनों ही ब्रांड की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. कंपनी वित्तीय रूप से भी मजबूत है.
ब्रोकरेज हाउस एंजेल ब्रोकिंग ने भी इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी. ब्रोकरेज का कहना है कि अगले कुछ सालों में डोमेस्टिक बिस्कुट और बेकरी मार्केट के 9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है. वहीं दूसरी ओर इंस्टीट्यूशनल बिस्कुट और बेकरी मार्केट के इस दौरान 20 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में आगे मिस्टर बेक्टर्स को फायदा होगा.