scorecardresearch

Supriya Lifescience IPO: एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी का आईपीओ खुलेगा गुरुवार को, इश्यू से लेकर कंपनी के बारे में प्वाइंटवाइज जानिए पूरी डिटेल्स

Supriya Lifescience IPO: एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का आईपीओ गुरुवार को खुलेगा और आज कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय किया गया है.

Supriya Lifescience IPO: एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का आईपीओ गुरुवार को खुलेगा और आज कंपनी ने इसका प्राइस बैंड तय किया गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Supriya Lifescience IPO to open on Dec 16 sets price band check ipo details and company profile

सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 700 करोड़ रुपये के आईपीओ में 20 दिसंबर तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा.

Supriya Lifescience IPO: एपीआई (एक्टिल फार्मास्यूटिकल इनग्रेडिएंट्स) बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का आईपीओ गुरुवार 16 दिसंबर को खुलेगा. कंपनी ने 700 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए 265-274 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ 20 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 15 दिसंबर को खुलेगा. इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. कंपनी ने आईपीओ साइज में कटौती की है. पहले कंपनी ने ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1 हजार करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन इसे घटाकर 500 करोड़ कर दिया गया है.

Stock Tips: निफ्टी को 18 हजारी होने के लिए 17600 का लेवल पार करना है जरूरी, इन दो शेयरों में 8% से अधिक मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस

Advertisment

Supriya Lifescience IPO की खास डिटेल्स

  • एपीआई बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का 700 करोड़ रुपये का आईपीओ 16 दिसंबर को खुला रहेगा और निवेशकों को इसमें 20 दिसंबर तक पैसे लगाने का मौका मिलेगा.
  • आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे जबकि प्रमोटर सतीश वामन बाघ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे. अभी कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 99.26 फीसदी हिस्सेदारी जबकि प्रमोटर ग्रुप की इसमें 0.72 फीसदी हिस्सेदारी है.
  • इश्यू के लिए 265-274 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है.
  • लॉट साइज 54 शेयरों का है यानी कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14796 रुपये का निवेश करना होगा.
  • शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये है.
  • इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB), 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है.
  • आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज व एक्सिस कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.
  • शेयरों का अलॉटमेंट 23 दिसंबर को फाइनल हो सकता है जबकि लिस्टिंग के लिए 28 दिसंबर का दिन तय किया गया है.
  • नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकता करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.

Medplus Health IPO: देश की दूसरी बड़ी फार्मेसी कंपनी का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट में मजबूत हुए भाव, निवेश को लेकर जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

कंपनी से जुड़ी डिटेल्स

  • एपीआई बनाने वाली और इसकी आपूर्ति करने वाली दिग्गज कंपनी सुप्रिया लाइफसाइंसेज का मुख्य फोकस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) पर है. 31 अक्टूबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कंपनी 38 एपीआई बनाती है.
  • 1 अप्रैल 2021 से 31 अक्टूबर 2021 तक कंपनी के प्रोडक्ट्स को 86 देशों के 346 डिस्ट्रीब्यूटर्स समेत 1296 ग्राहकों को निर्यात किया गया. कंपनी का एपीआई बिजनेस यूरोप, लैटिन अमेरिका, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में फैला हुआ है.
  • कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो कंपना का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) लगातार बढ़ा है. वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का 39.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जोकि अगले साल बढ़कर 73.37 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी के 123.83 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.
Pharma 2 Pharmaceutical Ipo