scorecardresearch

Suraj Estate Developers लाएगी 500 करोड़ का IPO, SEBI के पास दाखिल किए दस्तावेज

Suraj Estate Developers इस IPO के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

Suraj Estate Developers इस IPO के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Suraj Estate Developers files IPO papers with Sebi to raise Rs 500 cr

सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है.

Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सेबी के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत फंड जुटाने के लिए फ्रेश शेयर जारी किया जाएंगे.

Titan रिकॉर्ड हाई से 13% टूटा, सस्ते में खरीदें राकेश झुनझुनवाला का भरोसेमंद स्टॉक, आगे जोरदार तेजी का अनुमान

Advertisment

यहां होगा फंड का इस्तेमाल

आईपीओ के ज़रिए मिलने वाले फंड में से 315 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों - एकॉर्ड एस्टेट्स, आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स और स्काईलाइन रियल्टी के कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, लगभग 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण या लैंड डेवलपमेंट राइट्स के लिए किया जाएगा. फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.

Women’s Day 2022: महिला निवेशकों के लिए शेयर मार्केट में निवेश के ये हैं 5 गोल्डन रूल, सही इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी से बन सकते हैं अमीर

जानें कंपनी के बारे में

सूरज एस्टेट डेवलपर्स साल 1986 से रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है. इसका काम साउथ सेंट्रल मुंबई इलाके में आवासीय और कमर्शियल सेक्टर्स में रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ है. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की करीब 95 फीसदी हिस्सेदारी है. सेंट्रम कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

(इनपुट- पीटीआई)

Stock Market Sebi Ipo