/financial-express-hindi/media/post_banners/8suUuxNd2pP3w072S5VN.jpg)
सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है.
Suraj Estate Developers IPO: सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 500 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. सेबी के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत फंड जुटाने के लिए फ्रेश शेयर जारी किया जाएंगे.
यहां होगा फंड का इस्तेमाल
आईपीओ के ज़रिए मिलने वाले फंड में से 315 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों - एकॉर्ड एस्टेट्स, आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स और स्काईलाइन रियल्टी के कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, लगभग 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल भूमि अधिग्रहण या लैंड डेवलपमेंट राइट्स के लिए किया जाएगा. फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी किया जाएगा.
जानें कंपनी के बारे में
सूरज एस्टेट डेवलपर्स साल 1986 से रियल एस्टेट कारोबार में शामिल है. इसका काम साउथ सेंट्रल मुंबई इलाके में आवासीय और कमर्शियल सेक्टर्स में रियल एस्टेट से जुड़ा हुआ है. फिलहाल कंपनी में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की करीब 95 फीसदी हिस्सेदारी है. सेंट्रम कैपिटल और आनंद राठी एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.
(इनपुट- पीटीआई)