/financial-express-hindi/media/post_banners/LnsK0sQPtpzH7KhC4RT1.jpg)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने ज्यादा ब्याज देने वाला सेविंग अकाउंट लॉन्च किया है
डेली एटीएम विड्रॉल लिमिट 1.5 लाख रुपये, सेविंग अकाउंट पर 6.25 फीसदी ब्याज और हेल्थ कवर पर 25 लाख रुपये का टॉप-अप. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank ) ने इस जबरदस्त ऑफर के साथ सूर्योदय हेल्थ एंड वेलनेस सेविंग अकाउंट मार्केट में उतारा है. सूर्योदय हेल्थ एंड वेलनेस सेविंग अकाउंट एक प्रीमियम सेविंग अकाउंट है. यह अकाउंट होल्डर और उसके जीवन साथी के अलावा दो बच्चों के लिए 25 लाख रुपये का टॉप-अप हेल्थ कवर दे रहा है. साथ ही एनुअल हेल्थकेयर पैकेज और ऑन-कॉल इमरजेंसी मेडिकल केयर सर्विस भी मुहैया करा रहा है. बैंक ने कोविड-19 को देखते हुए यह सुविधा मुहैया कराई है.
कौन खुलवा सकता है खाता?
18 से 65 साल का कोई भी कस्टमर सिंगल या ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकता है. बैंक अकांउट में 1 लाख रुपये एवरेज मंथली बैलेंस पर 4, 1 लाख से ऊपर और दस लाख रुपये तक के मंथली एवरेज बैलेंस पर 6.25 और 10 लाख से ऊपर के मंथली एवरेज बैलेंस पर 6 फीसदी ब्याज दे रहा है. इस अकाउंट पर हर दिन 1.50 लाख रुपये की एटीएम विड्रॉल की लिमिट है. हालांकि अकाउंट में 3 लाख रुपये का एवरेज मंथली मिनिमम बैलेंस रहना जरूरी है.
Ola Electric Scooter की 15 अगस्त को लॉन्चिंग तय, जानिए कीमत, रेंज और टॉप स्पीड
हेल्थ टॉप-अप अकाउंट खोलने के एक साल बाद तक फ्री
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ आर भास्कर बाबू के मुताबिक मेडिकल इमरजेंसी के दौरान इलाज काफी महंगा पड़ सकता है. इसलिए बैंक सूर्योदय हेल्थ एंड वेलनेस सेविंग्स अकाउंट शुरू करने का फैसला किया. इसके तहत पूरे परिवार (पति, पत्नी और दो बच्चों) को कवर किया जाता है. यह अकाउंट महंगे इलाज की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराता है.बैंक ने कहा है कि टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस और हेल्थकेयर पैकेज अकाउंट खोलने के एक साल बाद तक कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके साथ ही 102 लोकेशनों पर 20 किलोमीटर तक एंबुलेंस सर्विस भी फ्री रहेगी. हालांकि यह सर्विस 2022 के मार्च आखिर तक ही फ्री रहेगी. बैंक को उम्मीद है इस स्कीम को काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिलेगा.