/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/UuQDJKH4FOlLIOOiUHxY.jpg)
Suzlon Energy Stock : बीते 5 साल की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी ने 1600% का रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 4 रुपये से 68 रुपये पहुंच गया. (AI Generated)
Suzlon Energy Stock Price : आज से 5 साल पहले सुजलॉन एनर्जी को पेनी स्टॉक कहा जाता था. मार्च 2020 में सुजलॉनप एनर्जी का स्टॉक 2 रुपये के नीचे के भाव पर था. वहीं जून 2020 में यानी आज से 5 साल पहले यह 4 रुपये के भाव पर था. लेकिन तब का ये पेनी स्टॉक अब का लार्जकैप स्टॉक बन गया है, जिसका मार्केट कैप 93,000 करोड़ रुपये के आस पास है. कुछ दिन पहले मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया था, जब शेयर अपने पीक 86 रुपये पर था. हालांंकि अभी ये स्टॉक अपने 1 साल के हाई 86 रुपये की तुलना में 21 फीसदी नीचे है.
5 साल में 1600% रिटर्न
बीते 5 साल की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी ने 1600 फीसदी का रिटर्न (Multibagger Stock) दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 4 रुपये से बढ़कर 68 रुपये पर पहुंच गया. शेयर ने 1 साल में 40 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि 3 साल में इसका एबसॉल्यूट रिटर्न 700 फीसदी से ज्यादा रहा है. स्टॉक का एक साल का हाई 86 रुपये है तो 1 साल का लो 46 रुपये है. स्टॉक का P/E 44.3 है तो ROCE 32.4% और ROE 41.3% है.
मजबूत हो रहा है ऑर्डर बुक
मई 2025 तक, विंड टर्बाइन जनरेटर (WTG) की ऑर्डर बुक 5.5GW से अधिक हो गई, जिसमें से 1.5GW का ऑर्डर NTPC से मिला. FY25 में 1,550MW की डिलीवरी हुई, जो सालाना बेसिस पर 118% अधिक थी, और 4QFY25 में 573MW की डिलीवरी हुई.
वित्तीय प्रदर्शन में लगातार मजबूती
फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 37.8 बिलियन रुपये रहा. EBITDA 6.9 बिलियन रुपये था, जो सलाना बेसिस पर 95% और तिमाही बेसिस पर 39% बढ़ा है. EBITDA मार्जिन 18.4% तक बढ़ गया (तिमाही बेसिस पर +200 बेसिस प्वॉइंट).
वहीं ओवरआल FY25 की बात करें तो रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 67% बढ़कर 109 बिलियन रुपये हो गया. EBITDA और एडजस्टेड PAT में 81% और 106% ग्रोथ रही और ये बढ़कर 18.5 बिलियन रुपये और 14.7 बिलियन रुपये हो गए. डबल्यूटीजी का EBITDA 392% बढ़ा, और कॉन्ट्रिब्यूशन मार्जिन 23.6% रहा है.
बैलेंस शीट मजबूत
कंपनी की नेट एसेट्स 61 बिलियन रुपये रही, और नेट कैश की स्थिति सुधरकर 19.4 बिलियन रुपये हो गई. फिलहाल मैनेजमेंट ने सभी प्रमुख मानकों में कम से कम 60% सलाना ग्रोथ का अनुमान दिया है. EPC पाइपलाइन के विस्तार की उम्मीद है. निर्यात के लिए तैयारी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल ध्यान घरेलू प्रोजेक्ट्स पर रहेगा.
मोतीलाल ओसवाल ने दिया है 83 रुपये टारगेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में 83 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. यह करंट प्राइस 68 रुपये की तुलना में 22 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ने अपने पॉजिटिव आउटलुक को बनाए रखा और FY26 के लिए डिलीवरी, रेवेन्यू, EBITDA और एडजस्टेड PAT में कम से कम 60% की सालाना ग्रोथ का अनुमान दिया है. यह मैनेजमेंट के आत्मविश्वास को दिखाता है.
हालांकि FY27 के लिए गाइडेंस नहीं दिया गया है, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि भारत में विंड एनर्जी इंस्टॉलेशन FY26, FY27 और FY28 में 6GW, 7-8GW और 9GW तक बढ़ सकते हैं (FY25 में 4.2GW थे). लोकल कंटेंट से जुड़ी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन के जल्द लागू होने से स्टॉक में बड़ा बदलाव आ सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिया गया है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)