/financial-express-hindi/media/media_files/tjFioKqA7DXxm0wmVMzS.jpg)
Trending Stocks Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 9 सितंबर 2024 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stocks in Focus Today : आज यानी 9 सितंबर 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Suzlon Energy, Nazara Tech, Granules India, Zydus Lifesciences, Shriram Finance, Adani Enterprises, Signature Global, Metro Brands, RBM Infracon,Tata Power, Mazagon Dock, Bajaj Finserv जैसे शेयर शामिल हैं.
Suzlon Energy
कंपनी ने रेनॉम की 51 फीसदी इक्विटी शेयर पूंजी का अधिग्रहण पूरा किया. इसके बाद रेनॉम अब कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी बन गई है.
Nazara Technologies
कंपनी ने पेपरबोट में 300 करोड़ रुपये में 48.42 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. कंपनी ने पहली किश्त के तौर पर 225 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है.
Metro Brands
मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड के 5 प्रमोटर्स ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिए कंपनी में 2.19 फीसदी हिस्सेदारी 749 करोड़ रुपये में बेची है. कोटक महिंद्रा एमएफ और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स मॉरीशस ने मेट्रो ब्रांड्स में हिस्सेदारी खरीदी. एनएसई पर थोक सौदे के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अलीशा रफीक मलिक, फराह मलिक भांजी, सबीना मलिक हादी, जराह रफीक मलिक और जिया मलिक लालजी ने मेट्रो ब्रांड्स में कुल 59.50 लाख शेयर (2.19 फीसदी) हिस्सेदारी बेच दी.
Zydus Lifesciences
दवा निर्माता को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, गोवा आयुक्तालय द्वारा 16.76 करोड़ रुपये का जीएसटी डिमांड आदेश जारी किया गया है. यह डिमांड वित्त वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक सेवाओं की वास्तविक प्राप्ति के प्रमाण के बिना कथित तौर पर अयोग्य आईटीसी का लाभ उठाने के संबंध में उठाई गई है. कंपनी ने कहा कि वह उक्त आदेश के खिलाफ अपील दायर कर आदेश को चुनौती देने का इरादा रखती है. कंपनी ने कहा, वित्तीय या अन्य परिचालन पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है.
Adani Enterprises
अडानी ग्रुप ने सप्लाई चेन समाधान और परियोजना प्रबंधन सेवाएं देने के लिए चीन में एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई है. ग्रुप ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी. ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने कहा कि सिंगापुर स्थित उसकी सब्सिडियरी की सब्सिडियरी ने 2 सितंबर, 2024 को चीन के शंघाई में स्थित एक पूर्ण स्वामित्व वाली सिब्सडियरी कंपनी अडानी एनर्जी रिसोर्सेज (शंघाई) कंपनी (एईआरसीएल) का गठन किया है.
Signature Global
सिग्नेचर ग्लोबल ने अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को 1144 करोड़ रुपये के निर्माण कार्य का ऑर्डर दिया है. कंपनी ने यह ऑर्डर हरियाणा के गुरुग्राम में लक्जरी आवासीय परियोजना के विकास के लिए दिया है. परियोजना ‘डी-लक्स डीएक्सपी’ गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे, सेक्टर 37डी में स्थित है. 16.65 एकड़ में फैली इस आवासीय परियोजना में 1008 फ्लैट होंगे. इसमें कुल विकास योग्य क्षेत्र 28.12 लाख वर्ग फुट है.