scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Swiggy, Infosys, HCL Tech, Torrent Power, VIP Industries समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 24 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 24 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Swiggy, Infosys, HCL Tech, Torrent Power, VIP Industries, Lemon Tree Hotels, Bajaj Electricals, Dilip Buildcon, Akzo Nobel India, Puravankara, Gandhar Oil Refinery (India), Poly Medicure, Ceinsys Tech शामिल हैं.

Swiggy

कंपनी के बोर्ड ने फैसला किया है कि वह रैपिडो में अपनी हिस्सेदारी बेच देगी. पहली डील में 1,968 करोड़ रुपये के शेयर डच कंपनी MIH Investments को बेचे जाएंगे. दूसरी डील में 431 करोड़ रुपये के शेयर Setu AIF Trust को बेचे जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी ने अपना Instamart (क्विक कॉमर्स बिजनेस) अपनी ही सब्सिडियरी कंपनी Swiggy Instamart को स्लंप सेल के जरिए ट्रांसफर करने का फैसला किया है. 

Advertisment

Infosys

इंफोसिस ने स्विट्ज़रलैंड की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी सनराइज के साथ अपना लंबा सहयोग बढ़ाया है. इंफोसिस, सनराइज की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने और कामकाज को तेज और लचीला करने में मदद करेगी.

HCL Technologies

एचसीएल टेक ने स्वीडन की एक बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी के साथ अपना पुराना डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समझौता फिर से रिन्यू किया है. इसमें कंपनी AI आधारित डिजिटल सर्विसेज़ उपलब्ध कराएगी.

Torrent Power

टॉरेंट पावर ने न्यूजोन इंडिया (NZIPL) की 49% हिस्सेदारी और उसकी होल्डिंग कंपनी न्यूजोन पावर प्रोजेक्ट्स (NZPPPL) की 100% हिस्सेदारी खरीद ली है. यह डील 211 करोड़ रुपये में हुई है. NZPPPL के पास पहले से ही NZIPL की 51% हिस्सेदारी थी.

VIP Industries

नीतु काशीरेमका ने 23 सितंबर से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 31 अक्टूबर 2025 तक कंपनी में काम करती रहेंगी. बोर्ड ने अतुल जैन को नया MD नियुक्त किया है. उनका कार्यकाल 23 सितंबर से शुरू होकर अगले 5 साल तक रहेगा.

Lemon Tree Hotels

लेमन ट्री होटल्स ने दो नए होटल साइन किए हैं : Keys Prima by Lemon Tree Hotels (वाराणसी), Keys Select by Lemon Tree Hotels (रीवा).

Bajaj Electricals

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने मॉर्फी रिचर्ड ब्रांड और उससे जुड़े सभी अधिकार आयरलैंड की कंपनी ग्लेन इलेक्ट्रिक से खरीद लिए हैं. यह डील 146 करोड़ रुपये की है. इसके अधिकार भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका में रहेंगे.

Dilip Buildcon

दिलीप बिल्डकॉन ने केरल के 1,115 करोड़ रुपये के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है. इस प्रोजेक्ट में डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, टेस्टिंग, कमीशनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर का रखरखाव शामिल है. यह प्रोजेक्ट पुडुस्सेरी सेंट्रल और कन्नाम्ब्रा (पलक्कड़, केरल) में होगा.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus