/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/QNadjdRKcn6yvbTL9JXx.jpg)
Syrma SGS Tech 2022 में सब्सक्रिप्सन के मामले में दूसरा सबसे सफल आईपीओ बन गया है. (File)
Syrma SGS Tech Subscription, GMP Rate: सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) के IPO को आखिरी दिन निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है. यह ओवरआल करीब 33 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB ने इश्यू को शानदार रिस्पांस दिया है, जिसके दम पर यह साल 2022 में अबतक सब्सक्रिप्सन के मामले में साल का दूसरा सबसे सफल आईपीओ बन गया है. इसके पहले इस साल Campus Activewear Limited के आईपीओ को करीब 52 गुना सब्सक्रिप्सन मिला था. क्या मजबूत सब्सक्रिप्सन का मतलब है कि शेयर की लिस्टिंग भी मजबूत होगी. जानते हैं क्या रहा है रिकॉर्ड.
2022: इश्यू, सब्सक्रिप्सन और लिस्टिंग
Campus Activewear Limited: 52 गुना, 30%
Syrma SGS Tech: 33 गुना, -
Adani Wilmar: 17.37 गुना, 15.30%
Venus Pipes & Tubes: 16.31 गुना, 8%
Rainbow Children's Medicare: 12.43 गुना, -16.96%
Hariom Pipe Industries: 8 गुना, 46.86%
AGS Transact Technologies: 8 गुना, -7.83%
Uma Exports Limited: 7.67 गुना, 23.53%
Aether Industries Limited: 6.26 गुना, 21%
Ruchi Soya Industries: 3.60 गुना, 42.28%
Veranda Learning Solutions: 3.53 गुना, 17%
(नोट: यहां साफ है कि कम सब्सक्रिप्सन वाले कुछ IPO की लिस्टिंग ज्यादा सब्सक्रिप्सन वाले आईपीओ से बेहतर रही है. यानी ज्यादा या कम सब्सक्रिप्सन मजबूत या कमजोर लिस्टिंग की गारंटी नहीं हो सकती है.)
Syrma SGS: रिटेल निवेशकों की कम
Syrma SGS Technology के इस पब्लिश इश्यू में 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. यह हिस्सा ओवरआल 88 गुना भरा है. इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 5.53 गुना भरा है. आईपीओ में 10 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए सुरक्षित है, यह ओवरआज 17.50 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 32.65 गुना भरा.
GMP: ग्रे मार्केट से क्या है संकेत
Syrma SGS Tech के IPO का भाव ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर बना हुआ है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव बढ़कर 45 रुपये प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 265 रुपये या 15 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव में उतार चढ़ाव रहा है. बुधवार को ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर था. गुरूवार को यह 35 रुपये पर आ गया था.