/financial-express-hindi/media/post_banners/JWiYey7PigtSwASl9m3V.jpg)
Syrma SGS LIsting: सिरमा एसजीएस टेक के IPO की 26 अगस्तर को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी.
Syrma SGS Tech IPO GMP Ahead of Listing: सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) के IPO की 26 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है और यह ओवरआल करीब 33 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह साल 2022 में अबतक दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ है. इस आईपीओ लेकर एक्सपर्ट भी पॉजिटिव हैं और प्रीमियम पर लिस्टिंग की उम्मीद जता रहे हैं. वहीं लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में भाव घटा है, लेकिन अभी भी यह 55 रुपये के प्रीमियम पर है. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के साथ कई पॉजिटिव फैक्टर हैं और लंबी अवधि में इसमें बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
GMP: लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट से संकेत
Syrma SGS Tech के IPO का भाव लिस्टिंग के ठीक पहले ग्रे मार्केट में कुछ घट गया है. हालांकि यह प्रीमियम पर बना हुआ है. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 65 रुपये से घटकर 55 रुपये पर आ गया है. अपर प्राइस बैंड 220 रुपये के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 275 रुपये या करीब 30 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है. ग्रे मार्केट में शेयर के भाव में उतार चढ़ाव बना रहा है. बीते बुधवार को ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर था. गुरूवार को यह 35 रुपये पर आ गया था.
कंपनी के साथ क्या है पॉजिटिव
Swastika Investmart Ltd के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट पुनीत पाटनी का कहना है कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Syrma SGS Technology) भारत की लीडिंग और सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग (ESDM) कंपनियों में से एक है.
कंपनी के पास अनुभवी मैनेजमेंट टीम है और आर एंड डी बेस्ड इनोवेशन पर फोकस है. कंपनी PCBA, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID), इलेक्ट्रोमैग्नेटिक और इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्ट्स सहित अन्य इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित प्रोडक्ट्स जैसे विभिन्न बढ़ते क्षेत्रों में प्रवेश करने में कामयाब रही है, मसलन मदरबोर्ड, DRAM मॉड्यूल, SSD और USB ड्राइव.
बेहतर बिजनेस मॉडल
उनका कहना है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल प्रोडक्ट कॉन्सेप्ट डिजाइन से शुरू होता है और ओवरआल इंडस्ट्री वैल्यू चेन के हर सेग्मेंट पर केंद्रित होता है. यह उन्हें ट्रेडिशनल OEM या ODM -आधारित कंपनियों पर प्रतिस्पर्धात्मक लाभ देता है. कंपनी का बिजनेस डाइवर्सिफाइड है. इश्यू प्राइस प्रीमियम वैल्यूएशन पर है, हालांकि यह कंपनी की ग्रोथ कैपेसिटी को देखते हुए स्वीकार्य है.
कंपनी के बारे में
Syrma SGS Technology पर फोकस करने वाली इंजीनियरिंग एंड डिजाइनिंग कंपनी है, जो टर्नकी आधार पर इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) मुहैया कराती है. इसके ग्राहकों में TVS Motor Company, AO Smith India Water Products, Robert Bosch Engineering and Business Solution, Eureka Forbes और Total Power Europe BV जैसी कंपनियां शामिल हैं. सिरमा ने सितंबर 2021 में गुड़गांव की एसजीएस टेकनिक्स का अधिग्रहण कर लिया था. ये अधिग्रहण कैश और स्टॉक डील के तौर पर किया गया था. इसके अलावा अक्टूबर 2021 में कंपनी ने परफेक्ट आईडी (Perfect ID) का अधिग्रहण भी किया है.