scorecardresearch

Syrma SGS Technology IPO Listing: सिरमा एसजीएस की बाजार में दमदार एंट्री, लिस्टिंग डे पर 34% मिला रिटर्न, शेयर में बने रहें या बेच दें

Syrma SGS Techn IPO Listing Today,Syrma SGS Technologies shares make strong debut: सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत की लीडिंग और सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है.

Syrma SGS Techn IPO Listing Today,Syrma SGS Technologies shares make strong debut: सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड भारत की लीडिंग और सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Syrma SGS Technology | Syrma SGS Technologies Share Price

Syrma SGS Technologies share have made strong debut,34% return on listing day: Syrma SGS का शेयर आज लिस्ट हो गया है.

Syrma SGS Technologies Share Price: सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) के शेयरों की आज स्‍टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत अपर प्राइस बैंड 220 रुपये था, जबकि बीएसई पर यह 262 रुपये पर लिस्ट हुआ है. यानी लिस्टिंग 19 फीसदी के प्रीमियम पर हुई है. वहीं लिस्ट होने के बाद से यह 295 रुपये के भाव तक पहुंच गया. यानी इश्‍यू प्राइस से 34 फीसदी मजबूत हुआ. इश्यू का साइज 840 करोड़ रुपये का था. सवाल उठता है कि वोलेटाइल मार्केट में ठीक ठाक रिटर्न मिलने के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. बता दें कि इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था. इस आईपीओ में निवेश को लेकर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव थे.

अब क्या करें निवेशक

IIFL, VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि Syrma SGS Tech का वैल्युएशन वाजिब दिख रहा है. कंपनी का बिजनेस भी बेहतर है. हालांकि टेक बिजनेस में अभी पूरी तरह से रिकवरी नहीं आ पाई है. दूसरा बाजार के सेंटीमेंट बहुत ज्यादा मजबूत नहीं हैं. ऐसे में इश्‍यू प्राइस की तुलना में अभी बढ़त पर शेयर खरीदने से बचना चाहिए. अगर शेयर में इश्‍यू प्राइस से 10 से 15 फीसदी गिरावट आए तो इसे पोर्टफोलियो में जोड़े. लंबी अवधि के लिए शेयर बेहतर साबित हो सकता है. जिनके पास शेयर है, वे लंबी अवधि तक इसमें बने रहें.

Advertisment

Stocks in News: HDFC Bank, Nykaa, Syrms, Eicher Motors जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं कमाई

Syrma SGS: निवेशकों का कैसा रहा था रिस्‍पांस

Syrma SGS Technology के इस पब्लिश इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्‍पांस मिला था. इसमें 50 फीसदी शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व था और यह हिस्‍सा ओवरआल 88 गुना भरा है. इसमें 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 5.53 गुना भरा है. आईपीओ में 10 फीसदी शेयर नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था,  यह ओवरआज 17.50 गुना भरा है. ओवरआल यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 32.65 गुना भरा.

कंपनी के साथ क्‍या है पॉजिटिव

Swastika Investmart Ltd के इक्विटी रिसर्च एनालिस्‍ट पुनीत पाटनी का कहना है कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड  भारत की लीडिंग और सबसे तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन और मैन्‍युफैक्‍चरिंग  कंपनियों में से एक है. कंपनी के पास अनुभवी मैनेजमेंट टीम है और आर एंड डी बेस्‍ड इनोवेशन पर फोकस है. कंपनी का बिजनेस मॉडल प्रोडक्‍ट कॉन्‍सेप्‍ट डिजाइन से शुरू होता है और ओवरआल इंडस्‍ट्री वैल्‍यू चेन के हर सेग्‍मेंट पर केंद्रित होता है. कंपनी का बिजनेस डाइवर्सिफाइड है. इश्‍यू प्राइस प्रीमियम वैल्यूएशन पर है, हालांकि यह कंपनी की ग्रोथ कैपेसिटी को देखते हुए वाजिब है.

(Disclaimer: आईपीओ को लेकर विचार एक्सपर्ट के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Shareholder Retail Investors Ipo